Sri Lanka vs West Indies, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को दिया 195 रनों की लक्ष्य, कुसल मेंडिस ने महज 22 गेंदों पर जड़ें ताबड़तोड़ 56 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
कुसल मेंडिस (Photo Credits: Twitter)

Sri Lanka National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team 3rd ODI Match 2024 Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा मुकाबला आज यानी 26 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे वनडे में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर 2-0 से बढ़त बना ली हैं. तीसरे वनडे में श्रीलंका की टीम क्लीन स्वीप करने के लिए मैदान में उतरेगी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम वाइट वाश से बचना चाहेगी. श्रीलंका की कमान चैरिथ असलांका के हाथों में हैं. जबकि वेस्टइंडीज की कप्तानी शाई होप कर रहे हैं. SL vs WI 3rd ODI 2024 Live Toss Updates: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, श्रीलंका को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:

इस बीच तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाइ होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 81 रन बोर्ड पर लगा दिए.

मैच के दौरान एक बार फिर बारिश ने खलल डाला. जिसके बाद 23-23 ओवर का मुकाबला तय किया गया. श्रीलंका की टीम ने 23 ओवरों में तीन विकेट खोकर 156 रन बोर्ड पर लगाए. श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

इस पारी के दौरान कुसल मेंडिस ने 22 गेंदों पर नौ चौका और एक छक्का लगाया. कुसल मेंडिस के अलावा सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 56 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम को रोस्टन चेज़ ने पहली कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज़ और शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट लिए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 23 ओवर में 195 (DLS) रन बनाने हैं. वेस्टइंडीज की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी.