Sri Lanka National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team, 1st ODI Match 2024 Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज यानी 20 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला गया. पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही श्रीलंका की टीम ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई चरिथ असालंका (Charith Asalanka) कर रहे हैं. वेस्टइंडीज (West Indies) की कमान शाई होप (Shai Hope) के कंधों पर हैं. Sri Lanka vs West Indies, 1st ODI Scorecard: पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को दिया 232 रनों (DLS) का लक्ष्य, शेरफेन रदरफोर्ड ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
इस बीच पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 54 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद केसी कार्टी और शेरफेन रदरफोर्ड ने मिलकर पारी को संभाला. बारिश की वजह से ओवरों में कटौती की गई और 37-37 ओवर तय किया गया.
यहां देखें SL बनाम WI मैच का स्कोरकार्ड
💪 What a start! 🏏🔥 Sri Lanka take the first ODI against West Indies by 5 wickets!
A fantastic all-round performance sets the tone for the series. #SLvWI pic.twitter.com/dDgFlgBZzm
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 20, 2024
वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 37 ओवरों चार विकेट खोकर 185 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा नाबाद 74 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान शेरफेन रदरफोर्ड ने 82 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के जड़ें. शेरफेन रदरफोर्ड के अलावा केसी कार्टी ने 37 रन बनाए.
श्रीलंका की टीम को वानिंदु हसरंगा ने पहली बड़ी कायमाबी दिलाई. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. वानिंदु हसरंगा के अलावा जेफरी वांडरसे और चैरिथ असलांका ने एक-एक विकेट चटकाए. डीएलएस के नियम के मुताबिक, श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 37 ओवर में 232 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम आगाज निराशाजनक रहा और महज 45 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का और कप्तान चैरिथ असलांका ने मिलकर पारी को संभाला. श्रीलंका की टीम ने महज 31.5 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रीलंका की तरफ से चैरिथ असलांका ने सबसे ज्यादा 77 रनों की तूफानी पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान चैरिथ असलांका ने 71 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के जड़ें. चैरिथ असलांका के अलावा निशान मदुश्का ने 69 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की टीम को अल्जारी जोसेफ ने पहली कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. गुडाकेश मोती के अलावा अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए. सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार यानी 23 अक्टूबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.