SRH vs RR, IPL 2024 Qualifier 2: चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का दूसरा क्वालीफायर (Qualifier) मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में पैट कमिंस (Cummins) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टकराएंगी. इस मैच में जो टीम हारेगी वो फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी, जबकि जो टीम जीतेगी वो फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से टकराएगी. 2 मुकाबलों के बाद 17वें सीजन के विजेता का पता चल जाएगा.
पहला क्वालिफायर मुकाबला जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. अब राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले क्वालिफायर-2 की विनर फाइनल में जगह बनाएगी. दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. SRH vs RR, IPL 2024 Qualifier 2 Head to Head And Pitch Report: आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत, किसे मिलेगी फाइनल की टिकट? यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट
दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए पूरी जान लगा देंगी. राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रियान पराग का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. रियान पराग के बल्ले से लगभग हर मुकाबले में रन निकले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में भी रियान पराग ने महत्वपूर्ण 36 रन की पारी खेली थी. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को रियान पराग से सावधान रहना होगा. इस सीजन में रियान पराग 567 रन बना चुके हैं. मुश्किल परिस्थितियों से भी टीम को उबारने की काबिलियत रियान में है.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 22 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान संजू सैमसन ने 22 पारियों में 46.52 की औसत और 137.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 791 रन बनाए हैं. इस बीच संजू सैमसन ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.
मयंक अग्रवाल: सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13 मैचों में 30.23 की औसत और 154.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 393 रन बनाए हैं. इस बीच मयंक अग्रवाल के बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल.
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.