SRH vs RR, IPL 2024 Qualifier 2 Head to Head And Pitch Report: आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत, किसे मिलेगी फाइनल की टिकट? यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

SRH vs RR, Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज दूसरा क्वालीफायर (Qualifier) मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को हराकर दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह बनाई. SRH vs RR, IPL 2024 Qualifier 2 Stats And Record Preview: फाइनल मुकाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी कांटे की जंग, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक इस सीजन में 8 मैच जीते हैं और 5 मैच में शिकस्त झेली है. जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैच जीते हुए हैं और 5 में हार झेली है. वहीं, बारिश की वजह से एक मैच रद्द हो गया था. पहले क्वालीफायर मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद की कोलकाता नाइट राइडर्स से हारकर और राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीतकर यहां तक पहुंची है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक दोनों टीमों के बीच 19 मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और इतने ही मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मैच जीते हैं. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला गया है, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 रन से जीता था. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहली बार आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच मैचों में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स (220) के नाम पर दर्ज है.

पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का नेचर धीमी है. यहां की पिच काफी स्लो रहती है. चेपॉक में स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है जबकि बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं. यहां पर इतनी आसानी से बड़ा स्कोर नहीं बनता है. बल्लेबाजों को शुरू में आकर यहां पहले थोड़ा समय देना पड़ता है. एक बार बल्लेबाज पिच को समझ गए तो बाद में बड़े हिट्स भी लगा सकते हैं.

क्वालीफायर-2 चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को महज 1 मैच में जीत मिली है और 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 1 मैच टाई रहा है. यहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 177 रन है. दूसरी तरफ, इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स को 2 मैच में टीम को जीत और 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 223 रन रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल.

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.