मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 65वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के बीच इस सीज़न की पहली भिंड़त होगी. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा. इस मैच के ज़रिए दोनों टीमें अपना-अपना 13वां मैच खेलेंगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक 6 और सनराइजर्स हैदराबाद 4 मैच जीत चुकी है.
प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने आखिरी दोनों मैच जीतने ज़रूरी हैं. सनराइडर्स हैदराबाद के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगी. दोनों मैचों में जीत के बाद भी टीम को कुछ टीमों के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीज़न रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्वालिफाई कर पाती है या नहीं. SRH vs RCB , IPL 2023 Match 65 Live Streaming: आज होगा सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
हेनरिक क्लासेन
अभी तक इस टूर्नामेंट में 10 पारियों में हेनरिक क्लासेन ने 326 रन बनाए हैं. हेनरिक क्लासेन ने 46 की औसत से बल्लेबाजी की है. हेनरिक क्लासेन काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
मार्को जानसेन
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तरफ से अभी तक इस टूर्नामेंट में 10 विकेट ले चुके हैं. यह बल्ले से भी अच्छा योगदान कर सकते हैं. इस मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद टीम तरफ से एक अच्छा विकल्प रहेंगे.
मयंक मारकंडे
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. मयंक मारकंडे अभी तक कुल 12 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी मयंक मारकंडे अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा सकते है.
फाफ डु प्लेसिस
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर हैं. फाफ डु प्लेसिस ने अब तक इस टूर्नामेंट 12 मैचों में 631 रन बनाए हैं. इस मैच में टीम को फाफ डु प्लेसिस से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
विराट कोहली
आरसीबी टीम की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक विराट कोहली 438 रन बना चुके हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है. इस मैच में विराट कोहली अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल काफी विस्फोटक शैली के बल्लेबाज है. अभी तक इस टूर्नामेंट में ग्लेन मैक्सवेल 12 मैचों में 384 रन बना चुके हैं और 3 विकेट चटकाए है. इस मैच में भी ग्लेन मैक्सवेल तेजी से रन बटोर सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स/हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, फजलहक फारूकी/मार्को जानसन.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, अनुज रावत, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.