South Africa Champions vs Australia Champions, World Championship of Legends 2025 12th Match Live Toss And Scorecard Update: चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) का 12वां मुकाबला आज यानी 27 जुलाई को दक्षिण अफ़्रीका चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Ground) में खेला जा रहा हैं. यह टूर्नामेंट दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों को एक बार फिर मैदान पर लाता है, जहां दोस्ती, पुरानी यादें और जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल रही हैं. यह टूर्नामेंट सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि क्रिकेट के सुनहरे युग का जश्न है. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की अगुवाई ब्रेट ली (Brett Lee) कर रहे हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की कमान एरोन फांगिसो (Aaron Phangiso) के कंधों पर हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. यह भी पढ़ें: South Africa Champions vs Australia Champions, WCL 2025 12th Match Pitch Report And Weather Update: लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मचाएंगे तबाही, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस: शॉन मार्श, क्रिस लिन, डी आर्सी शॉर्ट, बेन डंक (विकेटकीपर), कैलम फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, डैनियल क्रिश्चियन, जॉन हेस्टिंग्स, स्टीव ओ'कीफ, ब्रेट ली (कप्तान), पीटर सिडल.
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस: एबी डिविलियर्स, जैक्स रूडोल्फ, सारेल एर्वी, हेनरी डेविड्स, जीन-पॉल डुमिनी, जे जे स्मट्स, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, हार्डस विलोजेन, आरोन फैंगिसो (कप्तान), डुआन ओलिवियर.
पाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्ट इंडीज चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड
वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस फिलहाल टॉप दो पायदानों पर काबिज़ हैं. साउथ अफ्रीका ने अपने चार में से तीन मुकाबले जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं और उनका नेट रन रेट +1.911 है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें दो में जीत हासिल की है जबकि एक मुकाबला बिना नतीजे के रहा. उनके खाते में 5 अंक हैं और नेट रन रेट +3.307 के साथ वे दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. हालिया प्रदर्शन की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में चार मैच जीते हैं और एक में हार झेली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी शानदार फॉर्म में रहते हुए पिछली पांच भिड़ंतों में तीन मैचों में जीत दर्ज की है, एक में हार और एक मुकाबला रद्द रहा है. दोनों टीमें अब प्लेऑफ की दौड़ में मज़बूती से आगे बढ़ रही हैं.
नोट: पाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्ट इंडीज चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY