सौरव गांगुली ने कहा- आईपीएल-2020 छोटा सीजन होना चाहिए

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगमी सीजन छोटा होगा. यह सीजन पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. बीसीसीआई मुख्यालय पर शनिवार को बोर्ड और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों की बैठक हुई.

क्रिकेट IANS|
सौरव गांगुली ने कहा- आईपीएल-2020 छोटा सीजन होना चाहिए
सौरव गांगुली (Photo Credits: ANI)

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगमी सीजन छोटा होगा. यह सीजन पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. बीसीसीआई मुख्यालय पर शनिवार को बोर्ड और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों की बैठक हुई. इस बैठक के बाद गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, "अगर आईपीएल होता है तो ये छोटा होगा क्योंकि अगर यह 15 अप्रैल से शुरू होता है तो पहले ही 15 दिन कम हो चुके होंगे. कैसे इसे कम किया जाएगा, कितने मैच होंगे, मैं इस समय अभी कुछ नहीं कह सकता."

गांगुली ने कहा कि लीग के मैच बिना दर्शकों के खेले जाने हैं इस पर फैसला 15 अप्रैल के बाद ही लिया जाएगा. अगर इस तारीख के बाद भी सीजन नहीं होता है तो यह कहना भी जल्दबाजी होगा. उन्होंने कहा, "हमें एक सप्ताह का वक्त दीजिए उसके बाद हम देखेंगे कि पूरे विश्व में चीजें कैसे होती हैं और फिर हम फैसला लेंगे. हम हर सप्ताह स्थिति का जायजा लेंगे। हम अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे."

यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली बने पिरामल की पॉलीक्रॉल के ब्रांड एंबेसडर

गांगुली ने कहा कि बोर्ड के पास टूर्नामेंट आयोजित कराने के लिए कोई कट ऑफ तारीख नहीं है. उन्होंने कहा, "हम इस समय ऐसा नहीं कह सकते. हम जितनी शिद्दत से आईपीएल कराना चाहते हैं उसी तरह हम लोगों की सुरक्षा को लेकर भी सावधान रहना चाहते हैं."

अभी तक भारत में कोरोनावायरस के कुल 84 मामले सामने आ चुके हैं. इसी के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
gamingly