Smriti Mandhana Milestone: श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी
Smriti Mandhana (Photo: @BCCIWomen)

Sri Lanka Women's National Cricket Team vs India Women's National Cricket Team: श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वनडे ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 11 मई(रविवार) को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जा रहा हैं. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. जिसके वजह से श्रीलंका पहले गेंदबाजी कर रही है. जिसमें भारत को अच्छी शुरुआत मिली है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज़ बनने का गौरव हासिल किया है. भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, श्रीलंका करेगी पहले गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

स्मृति मंधाना बनीं भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के लगाने वाली खिलाड़ी

यह उपलब्धि उन्होंने IND-W बनाम SL-W ट्राई-नेशन सीरीज़ 2025 के फाइनल मुकाबले के दौरान कोलंबो में हासिल की. मंधाना ने श्रीलंका की इन-फॉर्म स्पिनर देवमी विहांगा की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शानदार छक्का लगाते हुए यह कीर्तिमान रच दिया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान हरमनप्रीत कौर के 52 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 53 छक्कों का नया रिकॉर्ड बनाया.

इस ऐतिहासिक मौके पर मंधाना ने अपनी पारी में 53 रन बनाए और एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रीढ़ हैं. बाएं हाथ की यह बल्लेबाज़ अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और खूबसूरत शॉट्स के लिए जानी जाती हैं, और उनके इस रिकॉर्ड ने उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत की सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है. मंधाना की यह उपलब्धि ना केवल उनके करियर का अहम पड़ाव है, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए भी गर्व का क्षण है.