Sri Lanka Women's National Cricket Team vs India Women's National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वनडे ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 11 मई(रविवार) को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जा रहा हैं. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. जिसके वजह से श्रीलंका पहले गेंदबाजी करेगी, भारत महिला और श्रीलंका महिला के बीच अब तक 34 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 30 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंका महिला टीम सिर्फ 3 मैच जीत सकी है. एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका. यह भी पढ़ें: भारत बनाम श्रीलंका खेला जाएगा Women's Tri-Nation Series 2025 का फाइनल मुकाबला, जानिए कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटसी प्लेइंग इलेवन
भारत ने जीता टॉस
Women's Tri-Series 2025. India won the toss and elected to Bat. https://t.co/9Cz3QsCnYh #INDvSL #Womenstrinationseries2025 #Final
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
भारतीय महिला: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, श्री चरणी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़
Women's Tri-Series 2025. India XI: S. Mandhana, P. Rawal, H. Deol, H. Kaur (c), J. Rodrigues, R. Ghosh (wk), D. Sharma, K. Gaud, A. Kaur, S. Rana, N. Charani. https://t.co/9Cz3QsCnYh #INDvSL #Womenstrinationseries2025 #Final
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
श्रीलंका महिला: हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, चमारी अथापथु (कप्तान), पिउमी बदलगे, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा
Women's Tri-Series 2025. Sri Lanka XI: C.Athapaththu (c), H.Perera, H.Samarawickrama, P.Badalge, V.Gunaratne, N. de Silva, A.Sanjeewani (wk), D.Vihanga, M.Madara, S.Kumari, I.Ranaweera. https://t.co/9Cz3QsCnYh #INDvSL #Womenstrinationseries2025 #Final
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड













QuickLY