SL vs BAN Women's Asia Cup 2024 Live Telecast On DD Sports & Other Platforms: महिला एशिया कप 2024 का सातवां मैच आज श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम महिला बनाम मलेशिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. मेजबान टीम श्रीलंका ने अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है. श्रीलंका ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया. ऐसे में मलेशिया को हराकर श्रीलंका की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी. दूसरी ओर, मलेशिया ने अपने अभियान की शुरुवात हार से की हैं. थाईलैंड के खिलाफ एक नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में मलेशिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए मेजबान टीम को हराना होगा. यह भी पढ़ें: Women’s Asia Cup T20 2024 Points Table: एशिया कप में पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत, नेपाल को 9 विकेट से रौंदा;हराया; पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
श्रीलंका महिला बनाम मलेशिया महिला, चौथा मैच, ग्रुप बी, महिला एशिया कप 2024 मैच कब और कहाँ होगा?
यह मैच 22 जुलाई को दोपहर 02:00 बजे भारतीय समय अनुसार रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में होगा.
श्रीलंका महिला बनाम मलेशिया महिला कहां देख सकेंगे लाइव मैच
महिला एशिया कप 2024 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाए जाएंगे. ऐसे में फैंस श्रीलंका और मलेशिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस श्रीलंका और मलेशिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच को हॉटस्टार ऐप देख सकतें हैं. हालांकि इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेने पड़ेगा.
क्या डीडी स्पोर्ट्स पर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव प्रसारण होगा?
डीडी स्पोर्ट्स को महिला टी20 एशिया कप 2024 मैच के प्रसारण अधिकार मिला हैं. डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर भारत के मैचों का सीधा प्रसारण केवल डीडी फ्री डिश और अन्य डीटीटी (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न) उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. महिला टी20 एशिया कप 2024 की लाइव कमेंट्री रेडियो पर AIR (ऑल इंडिया रेडियो) रेनबो 103 FM पर भी किया जाएगा. हालांकि भारत के अलावा और किसी टीम के मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर नही होगा.
दोनों टीमों की स्क्वाड
श्रीलंका महिला टीम: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, हासिनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, इनोशी प्रियदर्शनी, सचिनी निसानसाला, काव्या कविंदी , शशिनी गिम्हानी, अमा कंचना
मलेशिया महिला टीम: विनीफ्रेड दुराईसिंगम (कप्तान), वान जूलिया (डब्ल्यू), एल्सा हंटर, माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, आइना हमिज़ाह हाशिम, जामाहिदया इंतान, आइना नजवा, सुबिका मणिवन्नन, ऐसाया एलीसा, धनुश्री मुहुनन, अमालिन सोरफिना, नूर आइशा मोहम्मद इकबाल, इरदीना बेह नबील, नूर इज़्ज़तुल सयाफ़िका, मास एलिसा, नूर एरियाना नात्स्या