![IND vs SL Women's Asia Cup 2024 Final: आज महिला एशिया कप फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर, इन खिलाडियों पर होगी नजरें IND vs SL Women's Asia Cup 2024 Final: आज महिला एशिया कप फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर, इन खिलाडियों पर होगी नजरें](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/07/1-833322020-1-380x214.jpg)
IND vs SL Women's Asia Cup 2024 Final: महिला एशिया कप 2024 का फाइनल आज भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. यह मैच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला पर खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 3:00 बजे भारतीय समय अनुसार पर शुरू होगा. दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजय रही है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को एक तरफा मैच में हराया. वहीं श्रीलंका ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को एक करीबी मुकाबले में शिकस्त दी. टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. एस में जीत की पटरी पर सवार भारतीय टीम आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है. वहीं श्रीलंका की नजरें पहली बार खिताब जीतना पर होगी. ऐसे में आपको बात दें की फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें. यह भी पढें: IND vs SL Women's Asia Cup 2024 Final: आज महिला एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला, यहां देखें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस समय शानदार फॉर्म में है. सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ स्मृति मंधाना ने जबरदस्त अर्धशतक जड़ा था. महिला एशिया कप 2024 में स्मृति मंधाना ने 4 मैचों की तीन परियों में 113 रन बनाई हैं. हालांकि स्मृति के आंकड़े श्रीलंका के खिलाफ कुछ खास नहीं है. लेकिन साल 2024 में मंधाना शानदार फॉर्म में है. यही वजह है की भारतीय उपकप्तान से सभी को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. बता दें की श्रीलंका के खिलाफ स्मृति मंधाना ने 13 टी20 मैचों की 12 परियों में 154 रन बनाई हैं.
शेफाली वर्मा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में 'लेडी सहवाग' से मसहूर शेफाली वर्मा के ऊपर भी सबकी नजरें होंगी शेफाली इस समय शानदार फॉर्म में है. टूर्नामेंट में दांबुला की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी रही है. ऐसे में फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को शेफाली वर्मा के बल्ले से एक विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी. शेफाली ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ 7 टी20 मैचों में 124 रन बनाई हैं. जिसमें शेफाली का बेस्ट स्कोर 47 रन रहा है. वहीं महिला एशिया कप 2024 में शेफाली चमारी अट्टापट्टू के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. महिला एशिया कप 2024 में शेफाली ने 4 मैचों में 61.33 की औसत से 184 रन बनाई हैं. इस दौरान शेफाली वर्मा का बेस्ट स्कोर 81 रहा है.
चमारी अट्टापट्टू
श्रीलंका टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू एक बेहतरीन आल राउंडर है. चमारी अथापथु ने महिला एशिया कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. अट्टापट्टू ने 4 मैचों में 243 रन ठोके हैं. इस दौरान चमारी अट्टापट्टू के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है. वहीं भारत के खिलाफ टी20 में चमारी अट्टापट्टू ने अब तक 23 मैचों में 512 रन बनाई हैं. इस दौरान अट्टापट्टू का बेस्ट स्कोर 80 रन नाबाद हैं.
दीप्ति शर्मा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा के ऊपर सभी की नजरें होंगी. महिला एशिया कप 2024 में दीप्ति ने 7.77 की औसत और 4.37 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए हैं. हालांकि बल्ले से अभी तक ज्यादा कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला हैं. लेकिन दीप्ति भारतीय टीम की एक प्रमुख खिलाड़ी हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
भारत महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह.
श्रीलंका महिला टीम: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया.