Women’s Asia Cup T20 2024 Points Table: नेपाल को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची, जानें अन्य टीमों का हाल; पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
महिला टी20 एशिया कप 2024 (Photo Credits: Twitter)

Women’s Asia Cup T20 2024: महिला टी20 एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup T20 2024) का हो चूका हैं. इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका (Sri Lanka) की सरजमीं पर खेला जा रहा हैं. एशिया कप के लिए भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women Cricket Team) की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को सौंपी गई है. IND-W Beat NEP-W, Asia Cup 2024 10th Match: टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, नेपाल को 82 रन से रौंदा; सेमीफाइनल में बनाई जगह

इस बार महिला टी20 एशिया कप में कुल आठ टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता हैं. महिला टी20 एशिया कप में हर मैच के बाद सबकी निगाहें पॉइंट्स टेबल पर होती हैं, क्योंकि लीग स्टेज तक सारी लड़ाई इसके लिए ही होती है.

अंक और नेट रन रेट टीम की पोजीशन पर असर डालते हैं. इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें नजर आएंगी. यह टूर्नामेंट 19 जुलाई से 28 जुलाई के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के सभी मैच दांबुला में खेले जाएंगे. महिला एशिया कप 2024 में कुल 15 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 12 ग्रुप स्टेज के मैच होंगे. ग्रुप मुक़ाबले 19 से 24 जुलाई तक खेले जाएंगे. हर दिन ग्रुप स्टेज में दो मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों सेमीफ़ाइनल 26 जुलाई जबकि फ़ाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा.

इन टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए में मौजूद हैं. इस ग्रुप ए में टीम इंडिया और पाकिस्तान के अलावा यूएई और नेपाल की महिला टीमें भी हैं. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश की महिला टीमें शामिल हैं.

आज एशिया कप का का दसवां मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम और नेपाल राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यह मुकाबला दांबुला में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने नेपाल को 82 रनों से हरा दिया हैं. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.

इससे पहले टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 178 रन बनाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर महज 96 रन ही बना सकीं.

महिला टी20 एशिया कप 2024 पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

 ग्रुप ए मैच जीत हार अंक नेट रनरेट

 भारत महिला

3 3 0 6 3.615

  पाकिस्तान महिला

3 2 1 4 1.102

 नेपाल महिला

3 1 2 0 -2.042

 संयुक्त अरब अमीरात महिला

3 0 3 0 -2.780

 ग्रुप बी मैच जीत हार अंक नेट रनरेट

 श्रीलंका महिला

2 2 0 4 +4.243

 थाईलैंड  महिला

2 1 1 2 +0.098

 बांग्लादेश महिला

2 1 1 2 -0.024

 मलेशिया महिला

2 0 2 0 -4.150

एशिया कप में अब तक टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है. भारतीय महिला टीम ने अब तक 8 महिला एशिया कप सीजन में से 7 में खिताब पर अपना कब्जा जमाया हैं. टीम इंडिया ने 4 बार वनडे फॉरमेट (साल 2004, 2005-06, 2006 और 2008) और 3 बार टी20 फॉरमेट (साल 2012, 2016 और 2022) में खिताब जीता है. टीम इंडिया गत चैंपियन के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. पिछले सीजन के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया था.

यह टूर्नामेंट साल 2012 से टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 26 जुलाई को, वहीं फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में आयोजित किए जाएंगे.