Sri Lanka National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 1st Test 2025 Pitch Report: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी को गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह ऐतिहासिक मैदान अक्सर श्रीलंका के लिए एक किला रहा है. जहां स्पिनरों ने टर्न और परिवर्तनशील उछाल के लिए जानी जाने वाली पिचों पर दबदबा बनाया है. श्रीलंका की रणनीति अपने घरेलू मैदान का लाभ उठाना होगा. श्रीलंका टीम की अगुवाई इस सीरीज में धनंजय डी सिल्वा करेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे. जबकि पैट कमिंस और मिशेल मार्श जैसे प्रमुख खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीत के बाद इस सीरीज में उतरेगी. ऐसे में आइए जानतें हैं गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच के आंकड़े और बल्लेबाजी या गेंदबाज किसे पिच से मिलेगी मदद.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट में 33 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 33 में से 20 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा 8 मैच ड्रा पर समाप्त हुए है. इसे इतना पता चलता है ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. लेकिन पाकिस्तान को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल - पिच रिपोर्ट
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम अपनी स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ सालों में खेल के आगे बढ़ने के साथ पिच स्पिनरों के लिए ज्यादा अनुकूल रही है, जिससे अंतिम बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए काफी मुश्किल रहा है. शुरुआती कुछ दिनों में स्पिन कम हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है और दरारें दिखाई देने लगती हैं. स्पिनर हावी हो जाते हैं. ट्रैक की गति और उछाल स्ट्रोक खेलने में सहायक हो सकती है, लेकिन बल्लेबाजों को इस पिच पर स्पिनरों से निपटने के लिए सराहनीय प्रदर्शन करना चाहिए. स्पिनर और स्पिन को अच्छी तरह से खेलने वाले बल्लेबाजों से इस मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है. इसलिए, टॉस जीतने वाली टीम के पहले बल्लेबाजी करने की संभावना है.
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में टेस्ट मैच के आंकड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल पर अब तक कुल 46 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 25 बार जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 बार जीत हासिल की है. इसके अलावा 6 मैच टाई या बेनतीजा रहा है.
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर: 369
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम पर दूसरी पारी का औसत स्कोर: 309
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम पर तीसरी पारी का औसत स्कोर: 239
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम पर तीसरी पारी का औसत स्कोर: 159
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम पर सर्वोच्च टीम स्कोर बांग्लादेश ने बनाया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 638 रन बनाए थे. इसके अलावा इस मैदान पर सबसे काम स्कोर साउथ अफ्रीका ने बनाया है. बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका 73 रन पर सिमट गई थी.
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम है?
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. महेला जयवर्धने ने 23 टेस्ट मैच में 2382 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. इस मैदान पर महेला जयवर्धने का औसत 70.05 का है. इसके अलावा गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. मुथैया मुरलीधरन ने 15 टेस्ट मैचों में 18.50 की औसत से 111 विकेट चटकाए हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका (फिटनेस के आधार पर), ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, सोनल दिनुशा, प्रभात जयसूर्या, जेफरी वेंडरसे , निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन रथनायके.
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर













QuickLY