Shubman Gill Stats In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें युवा सलामी बल्लेबाज के आकंड़ें
शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Shubman Gill Test Cricket Stats: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) कोहराम मचाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं. रोहित शर्मा आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) में खेलते हुए नजर आए थे. अब भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में भारतीय टीम एक नए कप्तान के नेतृत्व में अपनी चुनौती पेश करती हुई नजर आएगी. यह भी पढ़ें: Team India New Captain: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल बन सकते हैं भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान? विराट कोहली का भी टेस्ट से विदाई तय- रिपोर्ट्स

टेस्ट टीम की कमान अब युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है. सूत्रों की मानें तो रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बाद चयन समिति शुभमन गिल को अगला स्थायी कप्तान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान मई के तीसरे सप्ताह तक हो सकता है, और उसी दौरान कप्तानी को लेकर भी औपचारिक फैसला किया जाएगा.

शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान होंगे इसकी घोषणा 23 या 24 मई को हो सकती है. बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि 23 या 24 मई को ही मुंबई में चयनसमिति की बैठक होगी. यह तय हो गया है कि शुभमन गिल ही इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे. वहीं, ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता हैं. इसी दिन इंग्लैंड दौरे के पांच टेस्ट के लिए टीम भी चुनी जाएगी. इसको लेकर शुभमन गिल की टीम प्रबंधन के कई लोगों से मुलाकात भी हो चुकी है.

बीसीसीआई अगले कप्तान की घोषणा करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है. शुभमन गिल को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. शुभमन गिल पहली बार इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट की कप्तानी करते नजर आएंगे. निश्चित तौर पर यह देखना दिलचप्स होगा कि कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी अगले डब्ल्यूटीसी सीजन में टीम इंडिया को कहां तक पहुंचाते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दिसंबर 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था. शुभमन गिल अपने करियर में अब तक 32 टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 59 पारियों में शुभमन गिल ने 35.05 की औसत और 59.92 की स्‍ट्राइक रेट से 1893 रन बनाए हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में शुभमन गिल सात अर्धशतक के साथ ही पांच शतक भी लगा चुके हैं. इस बीच टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का सर्वाधिक स्‍कोर 128 रन है.