Team India New Captain: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट टीम(India National Cricket Team) की कमान अब युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है. सूत्रों की मानें तो रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बाद चयन समिति गिल को अगला स्थायी कप्तान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान मई के तीसरे सप्ताह तक हो सकता है, और उसी दौरान कप्तानी को लेकर भी औपचारिक फैसला किया जाएगा. भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल को लेकर BCCI बना रहा है बैकअप प्लान; इंग्लैंड ने भी पेश किया टूर्नामेंट होस्ट करने का प्रस्ताव
रोहित शर्मा की विदाई के बाद जहां जसप्रीत बुमराह उपकप्तान के रूप में एक संभावित विकल्प माने जा रहे थे, वहीं उनकी लगातार चोटों की समस्याएं उन्हें कप्तानी की दौड़ से बाहर कर चुकी हैं. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया, "अगर बुमराह को कप्तान नहीं बनाया जाना है, तो फिर उन्हें उपकप्तान बनाना भी कोई खास मायने नहीं रखता."
इस बीच एक और बड़ा झटका तब सामने आया जब यह खबर आई कि विराट कोहली ने भी बोर्ड को अपने संभावित टेस्ट संन्यास की जानकारी दी है. हालांकि, बोर्ड ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है और अब तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक, "सेलेक्टर्स ने सोचा था कि इंग्लैंड सीरीज़ के लिए कोहली को कप्तान बनाया जाए, ताकि गिल को थोड़ा समय मिल सके नेतृत्व में ढलने के लिए. लेकिन बुमराह की फिटनेस को देखते हुए अब गिल ही सबसे स्वाभाविक विकल्प हैं."
25 वर्षीय शुभमन गिल ने अभी तक किसी टेस्ट या वनडे में भारत की कप्तानी नहीं की है, लेकिन उन्होंने 2024 में ज़िम्बाब्वे दौरे पर पांच टी20 मैचों में टीम की कमान संभाली थी. इसके अलावा आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस के कप्तान भी रह चुके हैं. गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ भारत की नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की भी शुरुआत होगी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट एक नए युग की ओर बढ़ रहा है, जहां युवा नेतृत्व टीम के भविष्य की दिशा तय करेगा.













QuickLY