शिवनारायण चंद्रपॉल ने लगाया T20 फार्मेट का पहला दोहरा शतक
शिवनारायण चंद्रपॉल (Photo Credits: Getty Images)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) ने यूएसए की मैड डॉग्स टीम के खिलाफ एडम सन्फोर्ड क्रिकेट फॉर लाइफ T20 टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया है. जी हां चंद्रपॉल ने इस मैच में ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए मात्र 76 गेंदों में 25 चौके और 13 शानदार छक्कों की मदद से 210 रनों की तूफानी पारी खेली. बता दें इस मैच में चंद्रपॉल का स्ट्राइक रेट करीब 250 से अधिक का रहा. चंद्रपॉल की इस पारी की मदद से उनकी टीम ने 303 रन बनाए और 192 रनों के अंतर से इस मैच को जीत लिया.

बता दें कि शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए 164 टेस्ट मैचों में 11,867 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बैटिंग एवरेज 51.37 का रहा. चंद्रपॉल का टेस्ट मैच में हाई स्कोर नाबाद 203 रन है. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 66 अर्धशतक लगाए. चंद्रपॉल की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इतने ही मैचों में 9 सफलताएं प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने समलैंगिक टिप्पणी मामले में जोए रूट से मांगी माफी

वहीं शिवनारायण चंद्रपॉल के वनडे प्रदर्शन पर नजर डाले तो चंद्रपॉल ने 268 एकदिवशीय मैच खेलते हुए 8,778 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका बैटिंग एवरेज 41.60 का रहा. चंद्रपॉल ने वनडे में 11 शतक और 59 अर्धशतक लगाएं हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 150 रन रहा है. चंद्रपॉल ने वनडे मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं.