IML 2025 Prize Money: भारत ने जीता पहला इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का खिताब, जानिए विजेता, रनरअप समेत बाकी टीमों को कितनी मिली इनामी राशि
इंडिया मास्टर्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India Masters Cricket Team vs West Indies Masters Cricket Team: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) टी20 2025 का फाइनल मुकाबला 16 मार्च (रविवार) को भारत और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इंडिया मास्टर्स ने इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के उद्घाटन संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम में करीब 50,000 दर्शकों की मौजूदगी में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. इस खिताबी जीत के साथ इंडिया मास्टर्स को 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि भी मिली. यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर किया कब्जा, फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से रौंदा; यहां देखें IND M बनाम WI M मैच का स्कोरकार्ड

ऐसा रहा मैच का रोमांच

वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. इंडिया मास्टर्स की ओर से विनय कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि शाहबाज नदीम ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए. पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी 1-1 विकेट लिया. 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की शुरुआत शानदार रही. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (25 रन, 18 गेंद) और अंबाती रायडू (74 रन, 50 गेंद) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. तेंदुलकर ने अपनी क्लासिक कवर ड्राइव और फ्लिक शॉट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि, तेंदुलकर को टीनो बेस्ट की तेज गेंद ने बोल्ड कर दिया, जिससे स्टेडियम में कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया.

इसके बाद रायडू ने गुरकीरत सिंह मान (14) के साथ मिलकर 28 रनों की साझेदारी की. मान को एशले नर्स ने पवेलियन भेजा. फिर युवराज सिंह (13 नाबाद) ने क्रीज पर आकर रायडू का अच्छा साथ दिया। रायडू ने अपनी शानदार पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के लगाए. सुलेमान बेन ने रायडू को आउट कर इंडिया मास्टर्स को हल्का झटका दिया. वहीं, नर्स ने यूसुफ पठान को एलबीडब्ल्यू कर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की, लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी (16 नाबाद) ने आखिरी के ओवरों में दो जोरदार छक्के लगाकर इंडिया मास्टर्स को 17 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग मैच अवॉर्ड्स और इनामी राशि

  • बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरस्ट्रोक ऑफ द मैच: अंबाती रायडू (9 चौके) – ₹50,000
  • मैच में सबसे ज्यादा छक्के: अंबाती रायडू (3 छक्के) – ₹50,000
  • गेमचेंजर ऑफ द मैच: शाहबाज नदीम (2/12, इकोनॉमी 3.00) – ₹50,000
  • सबसे किफायती गेंदबाज: शाहबाज नदीम (इकोनॉमी रेट 3.00)
  • प्लेयर ऑफ द मैच: अंबाती रायडू (74 रन, 50 गेंद) – ₹50,000

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग अवॉर्ड्स

  • सीजन में सबसे ज्यादा चौके: कुमार संगकारा (38 चौके) – ₹5,00,000
  • सीजन में सबसे ज्यादा छक्के: शेन वॉटसन (25 छक्के) – ₹5,00,000

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग इनामी राशि

  • विजेता (इंडिया मास्टर्स): ₹1,00,00,000 (1 करोड़ रुपये)
  • उपविजेता (वेस्टइंडीज मास्टर्स): ₹50,00,000 (50 लाख रुपये)