मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच आगामी 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड पहुंच गए हैं और नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. हाल के समय में रोहित का फॉर्म खराब रहा है. ऐसे में हिट मैन डब्लूटीसी फाइनल में बड़ी पारी खेलकर अपने फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे.
कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह फाइनल खास होने वाला है. अब तक रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 9 शतक जड़ें हैं. आखिरी बार रोहित शर्मा ने टेस्ट में शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लगाया था. इस साल फरवरी में नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रन की शानदार पारी खेली थी. WTC Final 2023: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेला जाएगा डब्लूटीसी का महामुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त; जानें लाइव स्ट्रीमिंग सहित सारी जानकारी
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, इंग्लैंड की सरजमीं पर रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 11 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं जिसमें 650 रन 34.21 की औसत के साथ बनाए हैं.
पहले डब्लूटीसी फाइनल में टीम इंडिया को मिली थी हार
बता दें कि डब्लूटीसी फाइनल के पहले सीजन में टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उस समय टीम इंडिया की कप्तान विराट कोहली थी. ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला 7 जून से खेलना है. इस बार रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.