मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकालबा शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु (Bengaluru) के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा.
इस सीजन में अब तक लगातार दो जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में फाफ डू प्लेसिस की टीम बेहतर नेट रन रेट से जीत दर्ज कर अंतिम चार में एंट्री करना चाहेगी. वहीं लगातार चार मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पटलवार करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. RCB vs KKR IPL 2023 Preview: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेला जाएगा मुकाबला, मैच से पहले जानें स्ट्रीमिंग, मिनी बैटल, हेड टू हेड रिकॉर्ड समेट सभी डिटेल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस में यह टीमें काफी पिछड़ चुकी हैं. अब आज के मुकाबले में यह टीमें इस दौड़ में और पिछड़ने से बचना चाहेंगी. ये टीमें हर हाल में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने की कोशिश करेंगी.
बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरुआत अच्छे से की थी. पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम से महज 7 रन से हारने के बाद केकेआर ने अगले दो मैच शानदार अंदाज में जीते थे. हालांकि इसके बादकोलकाता को पिछले तीन मैचों में बैक टू बैक हार मिली. केकेआर आज के मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
कब और कहां देखें मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 पर शुरू होगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, महीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज.
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.