RCB vs DC 19th IPL Match 2020: दुबई में रविचंद्रन अश्विन ने की मांकडिंग की यादें ताजा, एरोन फिंच को वार्निंग देकर छोड़ा
दुबई में रविचंद्रन अश्विन ने की मांकडिंग की यादें ताजा (Photo Credits: @WisdenCricket/Twitter)

RCB vs DC 19th IPL Match 2020: दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 19वें मुकाबले में एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मांकडिंग (Mankading) की यादें ताजा कर दीं. दरअसल दिल्ली के लिए तीसरा ओवर फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन डालने आए. अश्विन के इस ओवर की पांचवीं गेंद फेकने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch) क्रीज से बाहर रन लेने के लिए निकल आए और अश्विन गेंद फेकनें के बजाय हाथ में लिए खड़े रह गए. इस दौरान अश्विन के पास फिंच को रन आउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन उन्होंने फिंच को आउट नहीं किया. रविचंद्रन अश्विन के मैदान में इस रवैये को देखकर दिल्ली कैपिटल्स के भी सभी खिलाड़ी हंसने लगे.

बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने 26 गेंद में नाबाद 53 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. स्टोइनिस ने अपने इस बेहतरीन पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें- RCB vs DC 19th IPL Match 2020: मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 196 रन

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए खबर लिखे जानें तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने छह ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए हैं. टीम के लिए फिलहाल कप्तान विराट कोहली 10 गेंद में 13 और मोइन अली शून्य गेंद में शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को अब भी 14 ओवरों में 154 रन की जरूरत है.