RCB vs DC 19th IPL Match 2020: दुबई में दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी जीत, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 59 रन से दी शिकस्त
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: File Photo)

RCB vs DC 19th IPL Match 2020: दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेले गए आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 19वें मुकाबले में आज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने बैंगलौर को 59 रन से मात देते हुए इस सीजन की अपनी चौथी सफलता प्राप्त कर ली है. दिल्ली द्वारा दिए गए 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम आज निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी.

टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 39 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 43 रन की सर्वाधिक पारी खेली. कोहली के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने छह गेंद में चार, एरोन फिंच ने 14 गेंद में एक चौका की मदद से 13, विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने छह गेंद में दो चौके की मदद से नौ, मोइन अली ने 13 गेंद में एक चौका की मदद से 11, वाशिंगटन सुंदर ने 11 गेंद में तीन चौके की मदद से 17, शिवम दुबे ने 12 गेंद में एक छक्का की मदद से 11, इसुरु उडाना ने तीन गेंद में एक, नवदीप सैनी ने 11 गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद 11, मोहम्मद सिराज ने चार गेंद में एक चौका की मदद से पांच और युजवेंद्र चहल ने शून्य गेंद में शून्य रन की नाबाद पारी खेली.

यह भी पढ़ें- RCB vs DC 19th IPL Match 2020: दुबई में रविचंद्रन अश्विन ने की मांकडिंग की यादें ताजा, एरोन फिंच को वार्निंग देकर छोड़ा

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आज गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया. टीम के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 24 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. रबाडा के अलावा अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे ने क्रमशः दो-दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक सफलता प्राप्त की.

इससे पहले आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  दिल्ली की टीम ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने 26 गेंद में नाबाद 53 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. स्टोइनिस ने अपने इस बेहतरीन पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए.

मार्कस स्टोइनिस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 23 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 42, शिखर धवन ने 28 गेंद में तीन चौके की मदद से 32, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 13 गेंद में एक चौका की मदद से 11, विकेटकीपर खिलाडी ऋषभ पंत ने 25 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 37 और शिमरोन हेटमेयर ने सात गेंद में एक छक्का की मदद से नाबाद 11 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- MI vs RR 20th IPL Match 2020: मंगलवार को मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के लिए आज सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 34 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. मोहम्मद सिराज के अलावा मोइन अली और इसुरु उडाना ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. मोइन अली ने अपने दो ओवरों के स्पेल में जहां 21 रन खर्च किए, वहीं इसुरु उडाना ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 40 रन लुटाए.