PAK vs NZ, CWC 2019: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने लोगों द्वारा फैलाए गए कूड़े को उठाकर डस्टबिन में डाला, देखें वीडियो
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस लोगों द्वारा फैलाए गए कुडों को उठाते हुए (Photo Credits: You Tube)

PAK vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 33वें मुकाबले में बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में पाकिस्तान (Pakistan) बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मैच के बाद कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस दर्शक दीर्घा में फैलाए गए कूड़े को उठाकर डस्टबिन में डालते हुए दिखे.

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय चल रही न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को पाकिस्तान ने सोमवार को 5 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मात देते हुए अपनी इस टूर्नामेंट की तीसरी सफलता प्राप्त की. टीम के लिए इस मैच में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने 127 गेदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से सर्वाधिक 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, जो कि आजम के वनडे क्रिकेट करियर का 10वां शतक रहा.

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK, CWC 2019: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी मात, बाबर आजम को मिला मैन ऑफ द मैच

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम एक बार सेमीफाइनल के होड़ में शामिल हो गई है. टीम अब तक 7 मैचों में 3 जीत, 3 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 7 (-0.976) अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर काबिज है. टीम का अगला मुकाबला आज यानि 29 जून को लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले स्टेडियम (Headingley Stadium) में अफगानिस्तान के साथ है.