Pakistan National Cricket Team vs West Indies Cricket Team, 2nd Test Match Day 1 Stumps Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 25 जनवरी से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले टेस्ट में शान मसूद की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 127 रन से मुकाबला जीत लिया था. ऐसे में दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज जोरदार वापसी कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी जबकि, पाकिस्तान की टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. इस सीरीज में पाकिस्तान की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की अगुवाई क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) कर रहे हैं. पहले दिन का खेल खत्म हो गया हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम ने 47 ओवरों में महज 154 रन बनाकर सिमट गई. PAK vs WI 2nd Test 2025 Day 1 Scorecard: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में मात्र 163 रनों पर समेटा, नोमन अली ने लगाया विकेटों का सिक्सर, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड
यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड:
Spinning our way back into the contest at stumps 😁#PAKvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/y6gSE7VOMF
— Windies Cricket (@windiescricket) January 25, 2025
Pakistan lost their last 6 wickets for just 35 runs. This is really sad 😭😭😭#PAKvWI #tapmad #DontStopStreaming #CatchEveryMatch#AO2025 pic.twitter.com/2Ilds33ewn
— Charlotte 💫 (@Anjumwriters) January 25, 2025
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 25 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान की टीम पहली पारी में वेस्टइंडीज से अभी भी नौ रन पीछे हैं. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली. मोहम्मद रिजवान के अलावा सऊद शकील ने 32 रन बनाए.
वहीं, वेस्टइंडीज की टीम को केमर रोच ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. जोमेल वारिकन के अलावा गुडाकेश मोती ने तीन और केमर रोच ने दो विकेट लिए. अब दूसरे दिन का काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया हैं.
वेस्टइंडीज की पहली पारी
इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 38 रन के स्कोर पर टीम के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पहली पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 41.1 ओवरों में महज 163 रन बनाकर सिमट गई. वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
गुडाकेश मोती के अलावा जोमेल वारिकन ने 36 रन बनाए. दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम को काशिफ अली ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने सबसे ज्यादा छह विकेट अपने नाम किए. नोमान अली के अलावा साजिद खान ने दो विकेट लिए.












QuickLY