
Pakistan National Cricket Team vs West Indies Cricket Team 2nd Test 2025 Day 2 Lunch Break: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल आज यांनी 26 जनवरी को मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज की टीम ने 34.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए हैं. मेहमान टीम के पास फिलहाल 138 रनों की बढ़त है. वेस्टइंडीज की ओर से जस्टिन ग्रीव्स 8 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद हैं. इसके अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 74 गेंदों में 54 रन, मिकाइल लुइस 7 रन, आमिर जंगू 30 रन, कावेम हॉज 15 रन और एलिक अथानाज़े 6 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी ओर, पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में नोमान अली ने 12.2 ओवर में 59 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि साजिद खान को 1 विकेट मिला है.
वेस्टइंडीज की नजरें पाकिस्तान को बड़े लक्ष्य देने की होगी. हालांकि मेहमान टीम ने अपने पांच विकेट खो दिए हैं. ऐसे में निचले क्रम के बल्लेबाजों रनों की उम्मीद होगी. वहीं पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज को जल्दी समेटना चाहेगी. यह मैच अब रोमांचक मोड़ की ओर बढ़ रहा है.
दूसरे दिन लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 129 रन
Noman Ali dents the West Indies batting with quick strikes to leave them 5️⃣ down at lunch 🏏#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/Vry5pjFTgl
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 26, 2025
वेस्टइंडीज की पहली पारी
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 41.1 ओवर में 163 रनों पर सिमट गई. मेहमान टीम की ओर से पहली पारी में गुडाकेश मोती ने अर्धशतकीय पारी खेली. गुडाकेश मोती ने 87 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ने नाबाद 36 रन, केमर रोच 25 रन और कावेम हॉज ने 21 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में नोमान अली ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। जबकि साजिद खान को 2 विकेट मिला.
पाकिस्तान की पहली पारी
पाकिस्तान 163 रनों के जवाब में 47 ओवर में 154 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साभित हो गई. मेजबान टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा 75 गेंदों में 49 रन बनाए. इसके अलावा सऊद शकील ने 32 रन और कामरान गुलाम ने 16 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वार्रिकान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। गुडाकेश मोती को 3 विकेट और केमर रोच 2 विकेट मिला.