Pakistan vs England 1st Test: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ पाकिस्तान और इंग्लैंड का पहला टेस्ट, मुल्तान में हैरी ब्रूक और जो रूट ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
joe root, harry brook (Photo: @TheRealPCB_Live)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 1st Test 2024 Day 4 Records: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच 7 अक्टूबर से खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 37 ओवर में छह विकेट खोकर 152 रन बना ली हैं. पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड से 115 रन पीछे हैं. पाकिस्तान पर हार का साया मंडरा रहा हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के तिहरे शतक और जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत मुल्तान में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड्स की जड़ीं लगा दी हैं. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 556 रन के जवाब में अपनी पारी 7 विकेट पर 827 रन बनाकर घोषित की. इंग्लैंड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते मुल्तान में कई बड़े रिकॉर्ड्स बना डालें. Pakistan vs England, 1st Test Day 4 Video Highlights: पहले टेस्ट में हार के कगार पर पहुंचा पाकिस्तान, इंग्लैड की टीम बड़ी जीत से महज 4 विकेट दूर; यहां देखें चौथे दिन का हाइलाइट्स

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

जो रूट (262) और हैरी ब्रूक (317) के दोहरे और तिहरे शतकों की मदद से इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट पर 827 रन बनाए. यह किसी भी टीम का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक पारी में बनाया गया सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड है.

टेस्ट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 310 गेंद में अपना तिहरा शतक पूरा किया. इस मामले में हैरी ब्रूक टीम इंडिया के पूर्व घातक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए. हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. हैरी ब्रूक ने इस मैदान पर वीरेंद्र सहवाग का साल 2004 में बनाया 307 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

इंग्लैंड के पहले 20 हजारी बने जो रूट

पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जो रूट जब 186 रन पर खेल रहे थे तब बाबर आजम ने मिड विकेट पर उनका एक आसान सा कैच छोड़ दिया था. इसके बाद जो रूट ने अपने करियर का छठा दोहरा शतक लगा दिया. इसके साथ ही जो रूट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया.

पाकिस्तान के खिलाफ 700 से ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी टीम

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट मैच की एक पारी में 700 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले ये अनोखा कारनामा वेस्टइंडीज ने साल 1958 में किया था. तब वेस्टविंडीज ने एक पारी में 3 विकेट पर 790 रन बोर्ड पर लगाए थे.

इतने गेंदबाजों ने जड़ा अनचाहा शतक

मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. कप्तान शान मसूद ने पहली पारी में 7 गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई. जिसमें सऊद शकील ने केवल दो ओवर डाले. इसके अलावा शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, आमेर जमाल, सलमान आगा और सैम अयूब सभी ने 100 से भी ज्यादा रन लुटाए. ऐसा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार हुआ है जब 6 गेंदबाजों ने एक पारी में 100 या उससे ज्यादा रन लुटाए हैं. इससे पहले साल 2004 में जिंबाब्वे के गेंदबाजों ने 100 या उससे ज्यादा रन लुटाए थे.

पहली बार हुआ ऐसा

टेस्ट क्रिकेट में 21वीं सदी में पहली बार और टेस्ट इतिहास में चौथी बार किसी टीम ने 800 या उससे ज्यादा रन बोर्ड पर लगाए हैं. आखिरी बार ऐसा अनोखा कारनामा श्रीलंका ने साल 1997 में टीम इंडिया के खिलाफ 6 विकेट पर 952 रन बनाए थे. उस मैच में पूर्व कप्तान सनथ जयासूर्या ने तिहरा शतक और रोशन महानामा ने दोहरा शतक जड़ा था.

टेस्ट में तीसरी बार 800 के पार पहुंचा इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम ने इससे पहले दो बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 800 रन के आंकड़े को पार किया हैं. एक बार इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सन 1930 में 849 और साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 903 रन टेस्ट मैच की एक पारी में बनाए थे. टेस्ट इतिहास के चार बार 800 से अधिक रन बनाने के मामले में से तीन इंग्लैंड के नाम दर्ज है.

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट अपनी 262 रन की शानदार पारी के दौरान इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

जो रूट और हैरी ब्रूक की रिकॉर्ड साझेदारी

हैरी ब्रूक और जो रूट की जोड़ी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 454 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. यह इंग्लैंड के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इन दोनों बल्लेबाजों ने पीटर मे और कॉलिन काउड्रे के 67 साल पहले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पीटर मे और कॉलिन काउड्रे ने 411 रन की साझेदारी की थी. वहीं, जो रूट 262 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक लगाया.