Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Day2 Stumps Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 30 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में से खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया था. पहले टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में बांग्लादेश की टीम दो ओवरों में बिना विकेट गवाएं 10 रन बना लिए हैं. शादमान इस्लाम 6 रन और जाकिर हसन 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test Day 2 Scorecard: पाकिस्तान की पहली 274 रनों पर सिमटी, मेहदी हसन मिराज ने चटकाए 5 विकेट; यहां देखें स्कोरकार्ड
इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद सईम अयूब और कप्तान शान मसूद ने पारी को संभालते हुए शतकीय साझेदारी की.
यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड:
Bangladesh Tour of Pakistan 2024
Pakistan 🆚 Bangladesh | 2nd Test
Stumps | Day 02 | Bangladesh trail by 264 runs#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/sVjy7iJKpy
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 31, 2024
पाकिस्तान की पहली पारी महज 274 रनों पर सिमट गई हैं. पाकिस्तान की तरफ से सईम अयूब ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. सईम अयूब के अलावा कप्तान शान मसूद 57 रन और आगा सलमान ने 54 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. मेहदी हसन मिराज के अलावा तस्कीन अहमद ने तीन विकेट अपने नाम किए. पाकिस्तान को ये सीरीज बचाने के लिए बांग्लादेश की टीम को जल्द आलआउट करना पड़ेगा.