Pakistan Equation For World Test Championship 2023-2025 Final: क्या पाकिस्तान अब भी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में कर सकता हैं क्वालीफाई, समझें पूरा गणित
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 30 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) दूसरा टेस्ट खेला जाने वाला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में से खेला जाएगा. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया. पहले टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. सीरीज का पहला टेस्ट गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के प्वाइंट्स टेबल में हालत काफी खराब हो गया. तो क्या यहां से भी पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना सकती है या नहीं, चलिए एक नजर डालते हैं.

पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर खिसक गई हैं. अब यहां से पाकिस्तान की टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करना काफी मुश्किल लग रहा है. Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test Stats And Record Preview: कल से खेला जाएगा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट, मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इस मौजूदा सीजन में 6 मैच खेल लिए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 4 मैच गंवाए हैं. अब पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 22.22 का है. अब यहां से पाकिस्तान की टीम को 8 टेस्ट मैच और खेलने हैं. इस दौरान 6 मुकाबले घरेलू सरमजीं पर होंगे, जबकि बाकी दो मैच साउथ अफ्रीका में खेले जाएंगे.

यहां से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को सभी 8 टेस्ट में जीत हासिल करना जरूरी हैं. सभी मुकाबलों में जीत के साथ पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना सकती हैं.

फॉर्म में नहीं है टीम

पाकिस्तान की टीम फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहीं है. पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीती थी. इसके बाद से पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-1 से और इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज गंवाई, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं. पाकिस्तान की टीम अब तक एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई हैं.