Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test Stats And Record Preview: कल से खेला जाएगा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट, मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
PAK vs BAN (pHOTO: @TheRealPCB)

Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Stats And Record Preview: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कल यानी 30 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) दूसरा टेस्ट खेला जाएगा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. नजमुल हुसैन शांतो (Nazmul Hussain Shanto) की अगुवाई में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. दूसरी तरफ पाकिस्तान (Pakistan) की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. How To Watch PAK vs BAN, 2nd Test Live Streaming In Bangladesh: कल से खेला जाएगा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट, यहां जानें बांग्लादेश में कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

इस समय सीरीज में पिछड़ रही पाकिस्तान की टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में अबरार अहमद, कमरान गुलाम और आमेर जमाल को शामिल किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक तौर पर ये ऐलान किया है. पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट के दौरान कोई स्पिनर नहीं खिलाया था. दूसरी तरफ बांग्लादेश से मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन जैसे स्पिनरों ने रावलपिंडी के मैदान पर कोहराम मचा दिया था.

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट की लिए टीम में बदलाव किया है. पाकिस्तान की टीम ने अबरार अहमद और कामरान गुलाम को मौका दिया है. अबरार घातक गेंदबाज हैं. वहीं कामरान ऑलराउंडर का रोल निभाते हैं. बतौर लेग स्पिनर अबरार ने 6 टेस्ट में 31.07 की औसत से 38 विकेट लिए हैं. गुलाम ने 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 49.17 की औसत से 4,377 रन बनाए हैं. इस बीच गुलाम ने 16 शतक लगाए हैं.

बांग्लादेश के पास है सीरीज जीतने का सुनहरा मौका

पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. यह टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी. नजमुल हशन शांतो की अगुवाई में बांग्लादेश अगर सीरीज का दूसरा टेस्ट भी जीत लेती हैं या ड्रॉ भी करा लेती है तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी. बता दें कि पाकिस्तान ने 5 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को शिकस्त दी है.

दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम लगातार संघर्ष कर रहे हैं और पिछली 12 पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं. बाबर आजम ने अपने करियर में 53 टेस्ट मैचों में 3920 रन बनाए हैं. बाबर आजम को 4000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 80 रनों की जरूरत है और ऐसा करने वाले वे 12वें पाकिस्तानी बन जाएंगे.

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने अपने टेस्ट करियर में 1497 रन बनाये हैं. नजमुल हुसैन शान्तो 1500 टेस्ट रन पूरे करने के लिए सिर्फ तीन रनों की जरूरत है और ऐसा करने वाले वह 12वें बांग्लादेशी बल्लेबाज बन जाएंगे.

बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन ने क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में 707 विकेट लिए हैं. शाकिब अल हसन को हरभजन सिंह (711) को पीछे छोड़ने और इंटरनेशनल क्रिकेट में 15वां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए पांच विकेट की जरूरत है.

मुश्फिकुर रहीम दूसरे टेस्ट में 90 या उससे अधिक रन बना लेते हैं, तो वह तमीम इकबाल (15249) को पीछे छोड़ देंगे और इतिहास में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

टेस्ट क्रिकेट में शाकिब अल हसन ने अब तक 19 अर्धशतक के साथ 241 विकेट लिए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड, डेनियल विटोरी और एलन डोनाल्ड के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए शाकिब अल हसन को बस एक और अर्धशतक की जरूरत है.