PAK vs UAE Women's Asia Cup 2024 Live Telecast On DD Sports & Other Platforms: महिला एशिया कप 2024 का नौवां मुकाबला आज पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त अरब अमीरात महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. यह मैच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला पर खेला जाना है. पाकिस्तान टीम को पहले मैच में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन दुसरे मैच में नेपाल को हराकर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. दूसरी ओर नौसिखिया टीम यूएई का प्रतियोगिता में अभी तक जीत का खता नहीं खुला है. यूएई को पहले मैच में नेपाल ने 6 विकेट से मात दी. जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम से 78 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऐस में यूएई ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल की रेस में जीवित रहना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान को भी सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. यह भी पढ़ें: Women’s Asia Cup T20 2024 Points Table: एशिया कप में बांग्लादेश ने दर्ज की पहली जीत, थाईलैंड को 7 विकेट से रौंदा; पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
पाकिस्तान महिला बनाम यूएई महिला, चौथा मैच, ग्रुप बी, महिला एशिया कप 2024 मैच कब और कहाँ होगा?
यह मैच 23 जुलाई को दोपहर 02:00 बजे भारतीय समय अनुसार रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में होगा.
पाकिस्तान महिला बनाम यूएई महिला कहां देख सकेंगे लाइव मैच
महिला एशिया कप 2024 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाए जाएंगे. ऐसे में फैंस पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले जाने वाले इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले जाने वाले इस मैच को हॉटस्टार ऐप देख सकतें हैं. हालांकि इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेने पड़ेगा.
क्या डीडी स्पोर्ट्स पर पाकिस्तान बनाम यूएई मैच का लाइव प्रसारण होगा?
डीडी स्पोर्ट्स को महिला टी20 एशिया कप 2024 मैच के प्रसारण अधिकार मिला हैं. डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर भारत के मैचों का सीधा प्रसारण केवल डीडी फ्री डिश और अन्य डीटीटी (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न) उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. महिला टी20 एशिया कप 2024 की लाइव कमेंट्री रेडियो पर AIR (ऑल इंडिया रेडियो) रेनबो 103 FM पर भी किया जाएगा. हालांकि भारत के अलावा और किसी टीम के मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर नही होगा.
दोनों टीमों की स्क्वाड
संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (डब्ल्यू), रिनिथा राजिथ, समैरा धरणीधरका, कविशा एगोदागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार, रिशिता राजिथ, महक ठाकुर, एमिली थॉमस, सुरक्षा कोटे
पाकिस्तान महिला टीम: गुल फ़िरोज़ा, मुनीबा अली (डब्ल्यू), सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, निदा डार (सी), तुबा हसन, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना, सैयदा अरूब शाह, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, नजीहा अल्वी, तस्मिया रुबाब, इरम जावेद, डायना बेग













QuickLY