NZ vs IND, ICC Champions Trophy 2025 12th Match 1st Inning Scorecard: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 250 रनों का टारगेट, श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
श्रेयस अय्यर (Photo Credit: X Formerly Twitter/@BCCI)

New Zealand National Cricket Team vs India National Cricket Team, ICC Champions Trophy, 2025 12th Match 1st Inning Scorecard: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला आज यानी 2 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. यह ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह तीसरा मैच हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. ये दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. अब आखिरी ग्रुप मैच खेल रहीं हैं. यह भी पढ़ें: NZ vs IND, ICC Champions Trophy 2025 12th Match Live Score Update: Team India gets ninth big blow, Mohammed Shami out

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और महज 30 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 125 के पार ले गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 249 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. 37वें ओवर में 172 के कुल स्कोर पर श्रेयस अय्यर आउट हुए. श्रेयस अय्यर को विलियम ओरुक ने पवेलियन भेजा. श्रेयस अय्यर के अलावा हार्दिक पांड्या ने 45 रन बनाए.

दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड की टीम को दिग्गज तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. मैट हेनरी के अलावा काइल जैमीसन, रचिन रवींद्र, विलियम ओ'रूर्के और मिशेल सेंटनर ने एक-एक विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 250 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

टीम इंडिया की बल्लेबाजी: 249/9, 50 ओवर (रोहित शर्मा 15 रन, शुभमन गिल 2 रन, विराट कोहली 11 रन, श्रेयस अय्यर 79 रन, अक्षर पटेल 42 रन, केएल राहुल 23 रन, हार्दिक पांड्या 45 रन, रवींद्र जड़ेजा 16 रन, मोहम्मद शमी 5 रन और कुलदीप यादव नाबाद 1 रन.)

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी: (मैट हेनरी 4 विकेट, काइल जैमीसन 1 विकेट, रचिन रवींद्र 1 विकेट, विलियम ओ'रूर्के 1 विकेट और मिशेल सेंटनर 1 विकेट).