New Zealand vs Sri Lanka: न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने दूसरे टेस्ट मैच में करिश्माई गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को महज 20 मिनट में ढेर कर दिया. जी हां तेज गेंदबाज बोल्ट ने महज 15 गेंदों के भीतर चार रन देकर 6 विकेट झटके, जिसके चलते श्रीलंका की टीम महज 104 रन पर ऑलआउट हो गई. बोल्ट ने इस दौरान रोशन सिल्वा (21), निरोशन डिकवेला (04), दिलरूवान परेरा (0), सुरंगा लकमल (0), दुश्मंता चामीरा (0) और लाहिरू कुमारा (0) को अपना शिकार बनाया.
इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 178 रन पर ऑलआउट हो गई थी. क्राइस्टचर्च में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. श्रीलंका की तरफ से तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने पांच विकेट लेकर कीवी टीम को पहली पारी में 178 रन पर ऑलआउट कर दिया था.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट खेलते हुए आया हार्टअटैक, 24 साल के खिलाड़ी की हुई मौत
Trent Boult is a joy to watch at full tilt.pic.twitter.com/PTBntRschc
— Vinayakk (@vinayakkm) December 27, 2018
न्यूजीलैंड दूसरी पारी में शानदार शुरुआत करते हुए सलामी बल्लेबाज जीत रावल (Jeet Raval) 162 गेंद में 74 रन और टॉम लाथम (Tom Latham) 213 गेंद में 74 रन के सधी हुई पारी के बदौलत अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रहा. फिलहाल मैदान पर कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 48 रन और रॉस टेलर (Ross Taylor) 25 रन बनाकर टिके हुए हैं. न्यूजीलैंड दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के उपर 305 रनों की लीड बना चूका है.