NEP W vs NED W 7th T20 2025 Scorecard: सातवें टी20 में नेपाल ने नीदरलैंड को दिया 146 रन का टारगेट, पूजा महतो ने खेली अर्धशतकीय पारी, यहां देखें स्कोरकार्ड
पूजा महतो (Photo: @cricnepal)

Nepal Womens National Cricket vs Netherlands Womens National Cricket Team 7th T20 2025 Scorecard: नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नीदरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज का सातवां टी20 आज यानी 5 फरवरी को कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 4 विकेट खोकर 145 रन बनाए. नेपाल की शुरुआत काफी खराब दोनों सलामी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. समझाना खड़का 6 रन और ममता चौधरी 1 रन बनाकर आउट हो गई. नेपाल की ओर से पूजा महतो ने अर्धशतकीय पारी खेली. पूजा महतो ने 51 गेंदों में नाबाद 62* रन बनाए. जिसमें 5 चौके लगाई.

यह भी पढें: WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने अपने नए कप्तान का किया ऐलान, इस स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को सौपी जिम्मेदारी

इसके अलावा कप्तान इंदु बर्मा ने 37 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 39 रन का योगदान दी. रुबीना छेत्री 20 रन, कबिता जोशी 7* रन बनाई. वहीं नीदरलैंड की ओर से आइरिस ज़्विलिंग ने फिर एक बार शानदार गेंदबाजी की. आइरिस ज़्विलिंग ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाई. जबकि कैरोलीन डे लांगे और हीदर सीगर्स को 1-1 विकेट मिला.

फिलहाल नेपाल को अपनी पहली जीत की तलाश है और इस मैच को हर हाल में जितना चाहेंगी. ऐसे में उनकी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. दूसरी ओर, नीदरलैंड की टीम तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी पारी में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.