
Netherlands Womens National Cricket vs Thailand Womens National Cricket Team 8th T20 2025 Scorecard: नीदरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज का आठवां टी20 मुकाबला आज यानी 6 फरवरी को कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला गया. इस मैच में नीदरलैंड ने थाईलैंड को 1 विकेट से हरा दिया. इस मैच में आइरिस ज़्विलिंग ने शानदार प्रदर्शन की. आइरिस ज़्विलिंग ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाई. जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई. वहीं बल्लेबाजी में फेबे मोलकेनबोअर ने 42 गेंदों में 32 रन का योगदान दी. नीदरलैंड की यह ट्राई-सीरीज में थाईलैंड के खिलाफ पहले जीत थी. तो वहीं थाईलैंड की मैचों में पहली हार थी.
मैच की बात करें तो थाईलैंड की महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाई. थाईलैंड की ओर से नट्टकन चंतम ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन बनाई. इसके अलावा चानिदा सुथिरुआंग 32 रन का योगदान दी. वहीं गेंदबाजी में नीदरलैंड की ओर से आइरिस ज़्विलिंग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाई.
110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी नीदरलैंड की शुरुआत शानदार रही. नीदरलैंड की टीम ने शुरूआती 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाई। लेकिन इसके बाद 76 रन पर रॉबिन रिज्के के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते चले गए. आखिरी ओवर में नीदरलैंड को जीत के लिए 8 रन की जरुरत थी और 2 विकेट हाथ में थे. लेकिन 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर फनिता माया ने फ्रेडरिक ओवरडिज्क को आउट जार दिया.
लेकिन इसके बाद इसाबेल वोनिंग ने दो बार दो रन लेकर मैच को करीब ले गई और आखिरी में गेंदों में 2 रन बनाकर सिल्वर सिगर्स ने जीत पक्की कर दी. नीदरलैंड ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. नीदरलैंड की ओर से फेबे मोलकेनबोअर 32 रन और रॉबिन रिज्के ने 20 रन का योगदान दी. वहीं थाईलैंड की ओर से थिपचा पुत्तवोंग ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाई. जबकि ओनिचा कामचोम्फु को तीन विकेट मिला.