Netherlands Womens National Cricket vs Thailand Womens National Cricket Team 5th T20 2025 Scorecard: नीदरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज का पांचवां टी20 आज यानी 3 फरवरी को कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में नीदरलैंड की महिलाओं ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी थाईलैंड की 19.5 ओवर में 86 रन पर सिमट गई. थाईलैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप हो गई. थाईलैंड की ओर से चानिदा सुथिरुआंग ज्यादा 28 गेंदों में 27 रन बनाई. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं बना सकी.
नट्टया बूचथम 1 रन, अफिसरा सुवंचोनराथी 8 रन, नान्नापट कोंचारोएनकाई 5 रन और कप्तान नारुमोल चाइवाई 8 रन का योगदान दी. वहीं नीदरलैंड की ओर से आइरिस ज़्विलिंग, ईवा लिंच और सिल्वर सिगर्स को 2-2 विकेट मिला. जबकि इसाबेल वान डेर वोनिंग को 1 विकेट मिला.
फिलहाल नीदरलैंड को अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के लिए 87 रन की जरुरत है. इस जीत के साथ नीदरलैंड की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर आ जाएगी. वहीं थाईलैंड को इस स्कोर बचाने के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.













QuickLY