Namibia vs United Arab Emirates, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 35th Match 1st Inning Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात ने नामीबिया को 190 रनों पर रोका, गेंदबाजों ने बरपाया कहर; यहां देखें NAM बनाम UAE के पहली पारी का स्कोरकार्ड
नामीबिया (Photo Credits: Twitter)

Namibia National Cricket Team vs United Arab Emirates National Cricket Team Match Scorecard: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 35वां मुकाबला आज यानी 26 सितंबर को नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक (Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड (Wanderers Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में नामीबिया की टीम ने अब तक कुल 11 मुकाबले खेली हैं. इस दौरान नामीबिया ने चार मैच जीते है, जबकि 7 में हार का समाना करना पड़ा है. नामीबिया की टीम पॉइंट्स टेबल में दो अंक के साथ पांचवें पायदान पर है.

दूसरी तरफ, संयुक्त अरब अमीरात ने टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेले हैं. इस दौरान संयुक्त अरब अमीरात को महज एक जीत मिली हैं, जबकि पांच हार का मुंह देखना पड़ा हैं. संयुक्त अरब अमीरात की टीम 2 अंक है और टीम आठवें स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. Namibia vs UAE ODI ICC CWC League 2 2024 Live Streaming: आज नामीबिया और यूएई के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

इससे पहले नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम का आगाज अच्छा नहीं हुआ और महज 47 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. संयुक्त अरब अमीरात की पूरी टीम 43.2 ओवरों में महज 190 रन बनाकर सिमट गई. संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से अली नसीर ने सबसे ज्यादा 62 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली.

इस पारी के दौरान अली नसीर के बल्ले से दो छक्के और सात चौके निकलें. अली नसीर के अलावा सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू ने 31 रन बनाए. इस मुकाबले में नामीबिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. नामीबिया की ओर से जेजे स्मिट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. जेजे स्मिट के अलावा टैंगेनी लुंगामेनी और बर्नार्ड शोल्ट्ज़ को दो-दो विकेट मिले. नामीबिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 191 रन बनाने हैं.