Multan Sultans vs Islamabad United, Pakistan Super League 2025 13th Match Scorecard Update: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) का 13वां मुकाबला 23 अप्रैल को मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Mutlan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज कर ली हैं. इस सीजन में मुल्तान सुल्तांस की अगुवाई मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) कर रहे हैं. जबकि, इस्लामाबाद यूनाइटेड की कमान शादाब खान (Shadab Khan) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Multan Sultans vs Islamabad United, PSL 2025 13th Match 1st Inning Scorecard: मुल्तान सुल्तांस ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को दिया 169 रनों का टारगेट, उस्मान खान ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड के मैच का स्कोरकार्ड
🚨 Pakistan Super League 2025, IU vs MS 🚨
Islamabad United won by 7 wickets
Top Performances
Andries Gous - 80* (45)
Colin Munro - 45 (28)
Sahibzada Farhan - 22 (13)
Chris Jordan - 1/24
Michael Bracewell - 1/31
Ubaid Shah - 1/31#IUvsMS #IUvMS #MSvsIU #MSvIU… pic.twitter.com/iauyOCUyDq
— Sporcaster (@Sporcaster) April 23, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए. मुल्तान सुल्तांस की तरफ से घातक बल्लेबाज उस्मान खान ने सबसे ज्यादा 61 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान उस्मान खान ने 40 गेंदों पर चार और चार छक्के लगाए. उस्मान खान के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 36 रन बनाए.
दूसरी तरफ, इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को स्टार गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से रिले मेरेडिथ, जेसन होल्डर, मोहम्मद नवाज़ और कप्तान शादाब खान ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. रिले मेरेडिथ, जेसन होल्डर, मोहम्मद नवाज़ और कप्तान शादाब खान के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 169 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम का आगाज बेहतरीन रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 29 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने महज 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से एंड्रीज़ गूस ने सबसे ज्यादा नाबाद 80 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान एंड्रीज़ गूस ने 45 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के लगाए. एंड्रीज़ गूस के अलावा कॉलिन मुनरो ने 45 रन बटोरे.
वहीं, मुल्तान सुल्तांस की टीम को स्टार गेंदबाज उबैद शाह ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. मुल्तान सुल्तांस की ओर से उबैद शाह, माइकल ब्रेसवेल और क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. उबैद शाह, माइकल ब्रेसवेल और क्रिस जॉर्डन के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
मुल्तान सुल्तांस की बल्लेबाजी: 168/5, 20 ओवर (यासिर खान 29 रन, मोहम्मद रिजवान 36 रन, उस्मान खान 61 रन, माइकल ब्रेसवेल 9 रन, इफ्तिखार अहमद 10 रन, क्रिस जॉर्डन नाबाद 6 रन और कामरान गुलाम नाबाद 13 रन.)
इस्लामाबाद यूनाइटेड की गेंदबाजी: (मोहम्मद नवाज 1 विकेट, शादाब खान 1 विकेट, रिले मेरेडिथ 1 विकेट और जेसन होल्डर 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
इस्लामाबाद यूनाइटेड की बल्लेबाजी: 171/3, 17.1 ओवर (एंड्रीज़ गौस नाबाद 80 रन, साहिबजादा फरहान 22 रन, कॉलिन मुनरो 45 रन, शादाब खान रन, मोहम्मद नवाज 21 रन और साद मसूद नाबाद 0 रन.)
मुल्तान सुल्तांस की गेंदबाजी: (उबैद शाह 1 विकेट, माइकल ब्रेसवेल 1 विकेट और क्रिस जॉर्डन 1 विकेट).













QuickLY