Multan Sultans vs Islamabad United, Pakistan Super League 2025 13th Match Scorecard Update: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) का 13वां मुकाबला आज यानी 23 अप्रैल को मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Mutlan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस सीजन में मुल्तान सुल्तांस की अगुवाई मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) कर रहे हैं. जबकि, इस्लामाबाद यूनाइटेड की कमान शादाब खान (Shadab Khan) के कंधों पर हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. Multan Sultans vs Islamabad United, PSL 2025 13th Match Toss Update And Live Scorecard: मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
मुल्तान सुल्तान ने अब तक टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. मुल्तान ने अभी तक चार मैच खेला है. जिसमें एक में जीत और तीनों में हार मिली है. मुल्तान सुल्तान को यह जीत लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मिली. ऐसे में मोहम्मद रिज़वान की अगुवाई में आज मुल्तान सुल्तान की टीम अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने इस सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है. इस्लामाबाद ने चार मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. ऐसे में आज वे पांचवीं जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी हैं. टीमों के पास एक संतुलित लाइनअप है.
मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड के मैच का स्कोरकार्ड
169 is a target for Islamabad United. Can they chase it?#PSLX #ApnaXHai #PSL2025 #PSL10 #MSvIU #IUvMS #MSvsIU #IUvsMS #SultanSupremacy #UnitedWeWin pic.twitter.com/xkoV0KQUI1
— Fourth Umpire (@UmpireFourth) April 23, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए. मुल्तान सुल्तांस की तरफ से घातक बल्लेबाज उस्मान खान ने सबसे ज्यादा 61 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान उस्मान खान ने 40 गेंदों पर चार और चार छक्के लगाए. उस्मान खान के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 36 रन बनाए.
दूसरी तरफ, इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को स्टार गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से रिले मेरेडिथ, जेसन होल्डर, मोहम्मद नवाज़ और कप्तान शादाब खान ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. रिले मेरेडिथ, जेसन होल्डर, मोहम्मद नवाज़ और कप्तान शादाब खान के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 169 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
मुल्तान सुल्तांस की बल्लेबाजी: 168/5, 20 ओवर (यासिर खान 29 रन, मोहम्मद रिजवान 36 रन, उस्मान खान 61 रन, माइकल ब्रेसवेल 9 रन, इफ्तिखार अहमद 10 रन, क्रिस जॉर्डन नाबाद 6 रन और कामरान गुलाम नाबाद 13 रन.)
इस्लामाबाद यूनाइटेड की गेंदबाजी: (मोहम्मद नवाज 1 विकेट, शादाब खान 1 विकेट, रिले मेरेडिथ 1 विकेट और जेसन होल्डर 1 विकेट).













QuickLY