नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टिड में टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के साथ बात करते हुए कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को विराट कोहली (Virat Kohli) को बैक करने का श्रेय जाना चाहिए. साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के सदस्य रहे विराट कोहली ने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में महज 13.40 के एवरेज से 134 रन बनाए, लेकिन फिर भी धोनी ने कोहली के ऊपर विश्वास बनाए रखा और उन्हें टीम से बाहर नहीं किया.
इसके अलावा गौतम गंभीर ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली अगर मानसिक रूप से कमजोर खिलाड़ी रहे होते तो वह इंग्लैंड दौरे के बाद कह देते कि वो सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को महत्व दिया और सफल भी हुए.
वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के बाद विराट कोहली का वापसी करना अविश्वसनीय था. कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार मैचों में चार शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 692 रन बनाए. इस श्रृंखला में वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे सबसे अधिक स्कोरर रहे.
बता दें कि विराट कोहली ने भारत के लिए अबतक 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 7240 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 248 वनडे मैच खेलते हुए 239 इनिंग्स में 11867 और T20 फॉर्मेट में 82 मैच खेलते हुए 76 इनिंग्स में 2794 रन बनाए हैं.