
Chennai Super Kings, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है.ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. Rohit Sharma Stats Against Sunil Narine In IPL: आईपीएल इतिहास में सुनील नारायण के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें मुंबई इंडियंस के 'हिटमैन' के आकंड़ें
आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. आगामी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को करेगी. एमएस धोनी का यह सम्भवतः आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. इस बार एमएस धोनी अपनी टीम को खिताब दिलाने का प्रयास करेंगे. इस बीच उन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं, जिन्हे एमएस धोनी आगामी सीजन के दौरान अपने नाम कर सकते हैं.
200 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन सकते हैं एमएस धोनी
सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 190 शिकार किए थे. आईपीएल में एमएस धोनी 200 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन जाएंगे. इस लिस्ट में एमएस धोनी के बाद दिनेश कार्तिक दूसरे पायदान पर हैं. दिनेश कार्तिक ने 174 शिकार किए थे. एमएस धोनी ने आईपीएल में कुल 148 कैच और 42 स्टंपिंग की हैं. आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी 150 कैच पकड़ने वाले पहले विकेटकीपर बन जाएंगे. एमएस धोनी 50 स्टंपिंग भी पूरे करने के करीब हैं.
सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज एमएस धोनी
एमएस धोनी ने अपना ज्यादातर क्रिकेट सीएसके की ओर से ही खेला है. एमएस धोनी ने सीएसके की ओर से खेलते हुए 202 पारियों में 40.25 की औसत और 139.28 की स्ट्राइक रेट से 4,669 रन बनाए हैं. इस बीच एमएस धोनी ने नाबाद 84 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 22 अर्धशतक लगाए हैं. फिलहाल एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में एमएस धोनी से आगे सिर्फ सुरेश रैना (4,687 रन) हैं. सुरेश रैना जिन्हें एमएस धोनी पीछे छोड़ देंगे.
अर्धशतक लगाते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे एमएस धोनी
अगर आईपीएल के आगामी सीजन में एमएस धोनी अर्धशतक लगाने में सफल होते हैं तो वह इस लीग इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर है. एडम गिलक्रिस्ट ने 41 साल और 181 दिन की उम्र में सीएसके के खिलाफ नाबाद 64 रनों की पारी खेली थीं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं. क्रिस गेल ने 41 साल और 39 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था.
बतौर कप्तान आईपीएल आईपीएल इतिहास में कुछ ऐसा रहा हैं एमएस धोनी
आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी साल 2008 में पहली बार कप्तानी की थी. एमएस धोनी ने 226 मुकाबलों में कप्तानी की थीं. इस दौरान एमएस धोनी की टीम को 133 मैच में जीत मिली और 91 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बीच 2 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला था. एमएस धोनी का जीत प्रतिशत 58.84 का रहा था. आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी सबसे ज्यादा मुकाबले जीत वाले कप्तान हैं. इस मामले में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं. आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा ने 158 मैच में कप्तानी की और 87 मैच जीते थे.