MI vs SRH 17th IPL Match 2020: शारजाह में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया
रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर (Photo Credits: PTI)

MI vs SRH 17th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 17वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 34 रन से मात देते हुए इस सीजन की अपनी तीसरी सफलता प्राप्त कर ली है. मुंबई द्वारा दिए गए 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 44 गेंद में सर्वाधिक 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और दो गगनचुम्बी छक्के लगाए.

डेविड वॉर्नर के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 15 गेंद में दो छक्के और दो चौके की मदद से 25, मनीष पांडे ने 19 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 30, केन विलियमसन ने पांच गेंद में तीन, प्रियम गर्ग ने सात गेंद में आठ, अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद में 10, अब्दुल समद ने नौ गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से 20, राशिद खान ने सात गेंद में नाबाद तीन और संदीप शर्मा ने एक गेंद में नाबाद 0 रन की पारी खेली. मुंबई की टीम के लिए आज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इन गेंदबाजों के अलावा टीम के लिए फिरकी गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट चटकाया.

यह भी पढ़ें- CSK vs SRH 14th IPL Match 2020: Suresh Raina ने Dhoni से कहा- खुशी है कि मेरा रिकार्ड आपने तोड़ा

इससे पहले आज मुंबई की टीम शारजाह में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक ने 39 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 67 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.

डी कॉक के अलावा मुंबई की टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने पांच गेंद में एक छक्का की मदद से छह, सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद में छह चौके की मदद से 27, ईशान किशन ने 23 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 31, हार्दिक पांड्या ने 19 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 28, कीरोन पोलार्ड ने 13 गेंद में तीन छक्के की मदद से नाबाद 25 और क्रुणाल पांड्या ने चार गेंद में दो छक्के और दो चौके की मदद से नाबाद 20 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- KXIP vs CSK 18th IPL Match 2020: केएल राहुल ने जीता टॉस, किंग्स इलेवन पंजाब करेगी पहले बल्लेबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आज तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 41 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. शर्मा के अलावा दुसरे तेज गेंदबाज सिद्दार्थ कौल ने भी दो और राशिद खान ने एक सफलता प्राप्त की. बता दें कि आज जहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सारे गेंदबाजों पर छक्के-चौकों की बरसात हो रही थी, वहीं अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 22 रन खर्च किए.