Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 2nd T20 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019 के दूसरे T20 मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IANS)

India vs Australia 2nd T20 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दो मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बेंगलुरु (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में विराट सेना जीत दर्ज कर सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने की सोचेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

बता दें कि पहले मैच में भारतीय टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल 50, महेंद्र सिह धोनी नाबाद 29 और कप्तान विराट कोहली 24 ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. मेजबान टीम इस मैच में बल्लेबाजी में सतर्क रहकर उतरेगी.

यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी-विराट कोहली पर बने ड्वेन ब्रावो का ये सॉन्ग इंटरनेट पर मचा रहा है धूम, देखें वीडियो

भारत ने बेंगलुरू के इस मैदान पर अब तक पांच T20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो T20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसका आत्मविश्वास को बल मिलेगा. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया था, उससे कप्तान विराट कोहली खुश होंगे. जसप्रीत बुमराह ने पहले मैच में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पाया था. ऐसे में अन्य गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2019: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का प्लान, वर्ल्ड कप में विराट कोहली को इस नंबर पर बैटिंग के लिए उतार सकते हैं

ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले मैच के प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेगी. टीम को नाथन कल्टर नाइल से पिछले मैच जैसा प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वह पिछले मैच में तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे थे. टीम कप्तान एरॉन फिंच के भी फार्म में लौटने की उम्मीद करेगी जिन्होंने भारत के खिलाफ पिछले चार मैच में 0, 14, 6, 6 रन ही बनाए हैं.

संभावित टीम इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे.

बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.00 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Hotstar पर लाइव देख सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहेरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लैन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.