NEP vs KUW, Quadrangular T20I Series 2025 Final Scorecard: फाइनल में कुवैत ने नेपाल को 3 रनों से हराकर क्वाड्रैंगुलर T20I सीरीज़ पर जमाया कब्ज़ा, रविजा संदारुवान, अनुदीप चंदमारा रहे जीत के हीरो, देखिए मैच का स्कोरकार्ड
कुवैत (Photo Credits: Twitter)

Nepal National Cricket Team vs Kuwait National Cricket Team Match Scorecard: नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कुवैत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम हांगकांग टी20आई क्वाड्रैंगुलर T20I सीरीज़ 2025 का फाइनल मुकाबला मोंग कोक(Mong Kok) के मिशन रोड ग्राउंड(Mission Road Ground) में खेला गया. जिसमें एक जबरदस्त रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें कुवैत ने नेपाल को महज 3 रन से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. कुवैत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए, जिसके जवाब में नेपाल की टीम 19.3 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई. यह भी पढ़ें: क्वाड्रैंगुलर T20I सीरीज़ के फाइनल में कुवैत ने नेपाल को दिया 175 रनों का लक्ष्य, रविजा संदारुवान ने खेली ताबड़तोड़ पारी, देखिए पहली पारी का स्कोरकार्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुवैत टीम की शुरुआत तेज रही। ओपनर रविजा संदरुवन ने 36 गेंदों पर 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनके साथ क्लिंटो एंटो ने भी 14 गेंदों पर 26 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में उस्मान पटेल ने 15 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया. नेपाल के गेंदबाजों में सोमपाल कामी सबसे किफायती साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. नंदन यादव ने भी 2 विकेट अपने नाम किए लेकिन थोड़े महंगे साबित हुए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. हालांकि बसीर अहमद ने एक छोर संभाले रखा और 43 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. लेकिन दूसरे छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. नंदन यादव ने भी अंतिम ओवरों में तेजी से 14 गेंदों में 37 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. कप्तान आसिफ शेख ने 11 गेंदों में 21 रन जोड़े, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.

कुवैत की ओर से अनुदीप चंदमारा ने 2.3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए. यासीन पटेल और नवीनराज राजेंद्रन ने भी 2-2 विकेट लिए और नेपाल की रन गति को बार-बार तोड़ा. आखिरी ओवर में नेपाल को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, लेकिन कुवैत के गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन लेंथ के साथ वापसी करते हुए नेपाल को 171 रनों पर समेट दिया और मुकाबला 3 रन से जीत लिया.