मुंबई: मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच गई हैं. दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एशिया कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही कुलदीप यादव ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. कुलदीप यादव वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना लिया है.
इस मामले में कुलदीप यादव चौथे स्पिनर गेंदबाज बन गए हैं और टीम इंडिया के लिए दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे. कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ कुल 9 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसके बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने के मामने में इतिहास रचा है. Asia Cup 2023, IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया, फाइनल में जगह की पक्की, ख़त्म किया 13 मैचों की जीत का सिलसिला
बता दें कि कुलदीप यादव ने 88 वनडे मैचों में 150 विकेट पूरे किए हैं और ऐसा करने वाले चौथे स्पिनर बन गए हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के लिए ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक हैं. सकलैन मुश्ताक ने ये अनोखा कारनामा महज 78 मैचों में किया है. इसके अलावा राशिद खान (80 मैच) और अजंता मेंडिस (84) मैचों में 150 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही कुलदीप यादव 88 मैचों में 150 विकेट लिए है और सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में चौथे स्पिनर बन गए हैं.
टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल इस लिस्ट में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले स्थान पर हैं. मोहम्मद शमी ने 80 मैचों में 150 विकेट पूरे कर लिए थे. हालांकि इसके बाद कुलदीप यादव ने 88 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.