
Chhattisgarh Cricket Premier League 2025 Live Telecast & Streaming Details: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का आगाज़ होने जा रहा है, जिसमें छह मज़बूत फ्रेंचाइज़ी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। लीग चरण में कुल 15 टी20 मैच खेले जाएंगे, इसके बाद दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला होगा। छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग 2025 का यह दूसरा संस्करण है, जहां गत चैंपियन रायपुर राइनोज़ को बिलासपुर बुल्स, रायगढ़ लायंस, सरगुजा टाइगर्स, बस्तर बाइसनस और राजनांदगांव पैंथर्स जैसी टीमें टक्कर देंगी. टूर्नामेंट की शुरुआत 6 जून से होगी और फाइनल मुकाबला 15 जून को खेला जाएगा. नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने जीता टॉस, स्कॉटलैंड पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 के सभी मैच एक ही स्थान नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाएंगे. इस सीजन में कई बड़े नाम टीमों की कप्तानी करते जैसे - शशांक सिंह (बिलासपुर बुल्स), सौरभ मजूमदार (बस्तर बाइसनस), ऋषभ तिवारी (रायगढ़ लायंस), अजय मंडल (राजनांदगांव पैंथर्स), आशुतोष सिंह (सरगुजा टाइगर्स) और अमनदीप खरे (रायपुर राइनोज़) नजर आएंगे.
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का आधिकारिक ब्रॉडकास्ट पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है. इसलिए, फैंस Sony Sports TV Channels पर CCPL 2025 के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
जो दर्शक ऑनलाइन देखना चाहते हैं, उनके लिए SportsEye इस टूर्नामेंट का आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर है. दर्शक SportsEye के YouTube चैनल पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.