आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) में इंग्लैंड (England) को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इन दिनों अपने देश बारबाडोस (Barbados) में हैं. वर्ल्ड कप में लगी चोट से उबरने के लिए 24 साल के जोफ्रा आर्चर फिलहाल आराम कर रहे हैं और बारबाडोस में समय बिता रहे हैं. इस बीच, जोफ्रा आर्चर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में जोफ्रा आर्चर जमकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, बारबाडोस में आयोजित एक पेंट फेस्टिवल में जोफ्रा आर्चर मस्ती करते नजर आए.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जोफ्रा आर्चर बीच सड़क पर अलग-अलग रंगों से खेल रहे हैं और म्यूजिक पर जबर्दस्त डांस कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर भी जोफ्रा आर्चर का साथ दे रहे हैं. पेंट फेस्टिवल के दौरान जोफ्रा आर्चर ने महिलाओं के साथ जमकर डांस किया. जोफ्रा आर्चर के डांस करते की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ऐसे पूरा किया ‘बॉटल कैप चैलेंज', देखें वीडियो
Jofra Archer back in Barbados recovering from side strain👍🏴🏏 @jbell_counsel @archieluckhurst pic.twitter.com/6WBjsBYzVA
— stanley luckhurst (@stantheman547) July 23, 2019
@JofraArcher mingu pic.twitter.com/f6wRv9alee
— Highly Respected Senpai. (@SenpaiDad) July 23, 2019
जेसन होल्डर और जोफ्रा आर्चर दोनों रंगों में सराबोर दिखें. दोनों खिलाड़ियों के कपड़े नीलें, बैंगनी और लाल रंग से रंगे नजर आए. पेंटरस फेस्टिवस के दौरान गाने भी बज रहे थे जिस पर वहां मौजूद सभी लोग नाच रहे थे.