Bottle Cap Challenge: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अपने गेंद से विपक्षीय बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने भी ‘बॉटल कैप चैलेंज’ को एक्सेप्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में आर्चर ने स्टंप की तरह 3 कोल्ड ड्रिंक के बॉटल रखते हुए अपनी गेंदबाजी एक्शन में बॉटल के कैप को बाहर निकाला.
बता दें कि इससे पहले भी कुछ खिलाड़ियों ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया था. हाल में बात करें तो भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ‘बॉटल कैप चैलेंज’ का एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में सोशल मीडिया पर चल रहे ‘बॉटल कैप चैलेंज’ को एक्सेप्ट करते हुए धवन ने एक ही शॉट में बॉटल के कैप को जमीन पर गिरा दिया था.
यह भी पढ़ें- ENG vs AUS, CWC 2019 2nd Semi Final: जोफ्रा आर्चर की खतरनाक गेंद पर लहूलुहान हुए एलेक्स कैरी, देखें वीडियो
Check out this ♻ version of the #bottlecapchallenge for Coca-Cola
When you recycle your empty bottles, remember to keep the cap on!#challengeaccepted #recycle #cricket #ad pic.twitter.com/gxU5FRB2Cq
— Jofra Archer (@JofraArcher) July 19, 2019
धवन से पहले हाल में ही भारतीय टीम से रिटायरमेंट लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी ‘बॉटल कैप चैलेंज’ को एक्सेप्ट करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इस वीडियो में युवराज ने इस चैलेंज को एक स्टेप आगे ले जाते हुए बल्ले से बॉल को हिट कर बॉटल का कैप खोला था. जिसके बाद युवराज ने इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड करते हुए ब्रायन लारा, शिखर धवन, क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर को ऐसा करने के लिए चैलेंज किया था.