THAI W vs IRE W ICC Women's World Cup Qualifier 2025 Scorecard: आयरलैंड महिला टीम ने थाईलैंड को 46 रन से हराया, लुईस लिटिल ने की घातक गेंदबाजी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
स्कॉटलैंड महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Thailand Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team Match Scorecard: थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का 9वां मुकाबला 15 अप्रैल को  लाहौर के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला गया. महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2025 के 9वें मुकाबले में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने थाईलैंड महिला टीम को 46 रनों से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. जिसमें आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 305 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. थाईलैंड की पूरी टीम 49.1 ओवर में 259 रन पर सिमट गई और आयरलैंड ने यह मुकाबला 46 रन से अपने नाम कर लिया. यह भी पढ़ें: आयरलैंड ने थाईलैंड को दिया 306 रनों का टारगेट, एमी हंटर और कप्तान गैबी लुईस ने खेली अर्धशतकीय पारी

आयरलैंड की पारी की शुरुआत बेहद मजबूत रही. ओपनर एमी हंटर ने 71 गेंदों में 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने कई आकर्षक स्ट्रोक लगाए. उनके साथ गाबी लुईस ने भी 89 गेंदों में 75 रन बनाए और टीम को ठोस शुरुआत दिलाई. अंत में लीआ पॉल ने सिर्फ 40 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाकर टीम को 300 के पार पहुंचाया. थाईलैंड की ओर से चनिदा सुथिरुआंग, सुलेपॉर्न लाओमी और थिपाचा पुथथावोंग ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन वे आयरलैंड की बल्लेबाजी को ज्यादा नहीं रोक सकीं.

306 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों ने अच्छी लड़ाई लड़ी. सुवनन खियाओतो ने 50 गेंदों में तेज़ 59 रन बनाए, जबकि फन्निता माया ने 61 गेंदों पर 43 रन जोड़कर उम्मीदें जगाईं. कप्तान नरुमोल चायवाई ने भी 37 रनों का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके. आयरलैंड के लिए गेंदबाजी में लुईस लिटिल ने कहर बरपाया. उन्होंने 9.1 ओवर में मात्र 28 रन देकर 5 विकेट झटके और थाईलैंड की कमर तोड़ दी. उनके अलावा किआ मैकार्टनी ने 2 और सोफी मैकमोहन ने 1 विकेट हासिल किया.