Ireland National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 1st ODI Match Scorecard: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज यानी 2 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जा रहा हैं. इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज (Series) खेली गई थीं. जिसमें आयरलैंड (Ireland) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-1 से सीरीज बराबरी की थीं. ऐसे में अब वनडे सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं. आयरलैंड की कमान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के कंधों पर हैं. जबकि, साउथ अफ्रीका (South Africa) का कमान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) संभाल रहे हैं. Ireland vs South Africa 1st ODI Live Playing XI Update: पहले वनडे मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान उतर रहीं हैं आयरलैंड और साउथ अफ्रीका, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 8 वनडे मुकाबले खेले गए है. इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 मुकाबलों में बाजी मारी हैं. जबकि 1 मैच आयरलैंड ने अपने नाम किया है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच पिछले तीन मुकाबलों पर नजर डालें तो 1 मैच साउथ अफ्रीका ने जीता है. जबकि एक मैच आयरलैंड ने जीता है और एक मैच बेनतीजा रहा है.
इस बीच हले पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम लड़खड़ाई और महज 39 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज आउट हो गए.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
first ODI b/w South Africa vs Ireland, SA set a target of 272 runs for Ireland. Brilliant batting performances from Rickelton, who scored 91, and Stubbs, who contributed 79, helped South Africa gain a strong position through their 152-run partnership.#SAvsIRE #IREvSA pic.twitter.com/LKCkniv5xk
— Sajjad Aijaz🇵🇰🇵🇸 (@JOE_ROOT_STAN) October 2, 2024
From 39-3 ⏩ 271-9
South Africa should be happy with that score https://t.co/yyhkqBZxaE | #IREvSA pic.twitter.com/oOhgZMbvJN
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 2, 2024
इसके बाद रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर के पार ले गए. साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 271 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से रयान रिकेल्टन ने सबसे ज्यादा 91 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान रयान रिकेल्टन ने 102 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के जड़ें. रयान रिकेल्टन के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 79 रन बटोरे.
आयरलैंड की टीम को मार्क अडायर ने पहली सफलता दिलाई. आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. मार्क अडायर के अलावा क्रेग यंग ने तीन विकेट अपने नाम किए. आयरलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 272 रन बनाने हैं. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी.