IPL 2023, GT vs DC Playing XI: 02 मई (मंगलवार) को आईपीएल 2023 मैच नंबर 44 जीटी बनाम डीसी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयनुसार मैच शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका टॉस 07:00 बजे हुई, दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. गुजरात की टीम बिना किसी बदलाव के उतरेगी. वही, दिल्ली के लिए मिशेल मार्श टीम से बाहर किया गया है. यह भी पढ़ें: आज शाम में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटसी प्लेइंग इलेवन
देखें प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (c), फिलिप साल्ट (w), मनीष पांडे, रिले रोसौव, प्रियम गर्ग, एक्सर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, इशांत शर्मा
गुजरात टाइटन्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: शुभमन गिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, श्रीकर भरत, साई सुदर्शन, शिवम मावी
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (सी), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल
दिल्ली कैपिटल इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: खलील अहमद, ललित यादव, यश ढुल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल
ट्वीट देखें:
Match 44. Gujarat Titans XI: W Saha (wk), V Shankar, H Pandya (c), A Manohar, D Miller, R Tewatia, M Sharma, R Khan, M Shami, N Ahmad, J Little. https://t.co/VQGP7wSZAj #TATAIPL #GTvDC #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2023
Match 44. Delhi Capitals XI: D Warner (c), M Pandey, R Rossouw, P Salt (wk), P Garg, R Patel, A Patel, A Khan, K Yadav, A Nortje, I Sharma. https://t.co/VQGP7wSZAj #TATAIPL #GTvDC #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2023













QuickLY