IPL 2022, RR vs GT: राजस्थान और गुजरात के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर रहेगी सबकी निगाहें
राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 24वां मैच नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम (DY Patil Stadium) पर खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता हैं. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस ने अपने शुरूआती तीन मैच जीतकर सभी को प्रभावित किया है. राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर जीत दर्ज की थी. IPL 2022, RR vs GT Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें राजस्थान और गुजरात मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

गुजरात टाइटंस की तरफ से अभी तक इस टूर्नामेंट में कप्तान हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटंस की टीम अपनी पिछली हार को भूलाकर इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम टूर्नामेंट में अपने जीत की लय को कायम रखना चाहेगी.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर:-

युजवेंद्र चहल

इस टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल अभी तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं पिछले मैच में भी युजवेंद्र चहल ने बेहरतीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे, जिसके बदौलत टीम मैच जीतने में कामयाब रही. युजवेंद्र चहल ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. आज के मुकाबले में भी युजवेंद्र चहल पर सबकी निगाहें होगी.

राशिद खान

गुजरात टाइटन्स टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज है यह अंतिम ओवरों में काफी तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. अभी तक इस टूर्नामेंट में राशिद खान ने 6 विकेट ले चुके हैं. राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया हैं. ऐसे में आज एक बार फिर राशिद खान पर सबकी नजर होगी.

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच अब तक काफी उछाल भरी नजर आ रही है. ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज इस पिच पर अपनी रफ्तार के साथ-साथ बाउंस का प्रयोग भी समय-समय पर करते रहना चाहेंगे. इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी काफी कुछ मौजूद रहेगा. इस पिच बल्‍लेबाजों से ज्‍यादा गेंदबाजों के लिए मददगार है. आईपीएल के इस सीजन में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 है.

संभावित प्लेइंग इलेवन-

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रॉसी वान डर डुसें, शिमरोन हेटमायर, रेयान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन.

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड / रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे.